ये हुआ था

बर्थडे: ‘ड्रीमगर्ल’ हेमा मालिनी का अभिनेत्री से सांसद बनने तक का ऐसा रहा सफ़र

बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी को भला कौन नहीं जानता। हिंदी सिनेमा का ये चर्चित नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। 16 अक्टूबर को हेमा मालिनी अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं। एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के अलावा हेमा बेहतरीन भरतनाट्यम डांसर भी हैं। इसके अलावा वह राजनीति से भी जुड़ी हुई है। भाजपा से जुड़ी हेमा मालिनी लगातार दूसरी बार लोकसभा सांसद हैं। इस खास मौके पर जानिए अभिनेत्री हेमा मालिनी के जीवन के बारे में कुछ रोचक बातें…

तमिलनाडु के अम्मनकुडी में हुआ हेमा का जन्म

अभिनेत्री हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु के अम्मनकुडी में एक तमिल परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम वीएसआर चक्रवर्ती और माँ का नाम जया चक्रवर्ती है। हेमा की मां उस दौर में फिल्म निर्माता थी। हेमा ने स्कूली शिक्षा आंध्र महिला सभा और दिल्ली केतमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है। घर में फिल्मी माहौल होने के कारण हेमा का रुझान भी एक्टिंग की तरफ हो गया। यही वजह है कि अभिनेत्री बनने की चाहत ने उन्हें कभी कॉलेज नहीं जाने दिया।

हेमा के फिल्मी सफर की शुरुआत

हेमा मालिनी के लिए अभिनेत्री बनने का सफर आसान नहीं था। एक्टिंग की दुनिया में हेमा को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। करियर के शुरुआती दौर में हेमा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। हेमा ने साल 1961 में एक तमिल फिल्म में नर्तकी के रूप नजर आईं। इसके बाद हेमा ने साल 1963 में तमिल फिल्म ‘Idhu Sathiyam’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।

साल 1968 में आई फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ हेमा की बॉलीवुड डेब्य फिल्म थी। बॉक्स ऑफिस पर भले ही फिल्म असफल साबित हुई मगर हेमा इस फिल्म से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही। बॉलीवुड में हेमा मालिनी को असल पहचान साल 1970 में आई फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ से मिली। फिल्म में हेमा देवानंद के अपोजिट थी। सिने पर्दे की इस जोड़ी को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई।

बॉलीवुड में हेमा की ये पहली सफल फिल्म थी। इस फिल्म के बाद हेमा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अंदाज (1971), सीता और गीता (1972) फिल्में उनके करियर की टर्निंग पॉइंट साबित हुई और फिल्म इंडस्ट्री में हेमा को बतौर सफल अभिनेत्री के रुप में पहचाना जाने लगा। साल 1977 में आई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में हेमा का अभिनय दर्शकों को इस कद्र पसंद आया कि इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में ड्रीमगर्ल के नाम से जाने जाना लगा।

हेमा-धर्मेद्र की जोड़ी पर्दे पर सुपरहिट रही

फिल्मी पर्दे पर हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। पहली बार धर्मेंद्र और हेमा फिल्म ‘सराफत’ में एक साथ नजर आए। इसके बाद साल 1975 में फिल्म ‘शोले’ में वीरु और बसंती के रुप में धर्मेंद्र और हेमा की जोड़ी ने सिने पर्दे पर हंगामा मचा दिया। पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब इंजॉय किया। इसका फायदा निर्माता-निर्देशक ने भी खूब लिया। फिल्म ‘शोले’ से ही धर्मेंद्र हेमा को पसंद करने लगे थे। फिल्मों में इस जोड़ी को ‘चरस, , रजिया सुल्तान, अली बाबा और चालीस चोर, द बर्निंग ट्रेन, आसपास, प्रतिज्ञा बगावत, आतंक, और दोस्त’ जैसी कुल 35 फिल्मों में काम किया।

हेमा और धर्मेंद्र की लव स्टोरी

फिल्मों में साथ काम करते हुए हेमा और धर्मेद्र के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। मगर धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता भी थे। इसके बावजूद दोनों के बीच का प्यार परवान चढ़ा। हेमा के लिए धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक देने का फैसला किया। हेमा और धर्मेंद्र ने साल 1979 में शादी कर ली। दोनों के दो बेटिंया ईशा औ आहना देओल है।

बॉलीवुड से राजनीति में रखा कदम

एक्टिंग की दुनिया में अपना दमखम दिखाने के बाद हेमा साल 2003 में भाजपा में शामिल हुई। आधिकारिक रूप से हेमा 2004 से 2009 तक राज्य सभा की सदस्य रहीं। मार्च 2010 में हेमा मालिनी बीजेपी की जनरल सेक्रेटरी बनाई गई। वर्तमान में हेमा मालिनी मथुरा से लगातार दूसरी बार बीजेपी सांसद हैं।

हेमा मालिनी की अब तक की बेहतरीन फिल्में

जॉनी मेरा नाम (1970), तेरे मेरे सपने (1971), सीता और गीता (1972), प्रेम नगर (1974), प्रतिज्ञा (1975), शोले (1975), खुशबू (1975), किनारा (1977), त्रिशूल (1978), मीरा (1979), नसीब (1981), क्रांति (1981), सत्ते पे सत्ता (1982), रिहाई (1988), बाग़बान (2003) जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।

Read Also: प्रतिष्ठित ‘गोल्डन लॉयन अवॉर्ड’ पाने वाली पहली भारतीय महिला है मीरा नायर

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

10 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

10 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

10 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

10 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

11 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

11 months ago