Know About Amla Ruia who will be seen as Karmaveer Contestant in KBC.
प्रसिद्ध रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी-11) में इस बार कर्मवीर कंटेस्टेंट के रूप में ऐसी महिला आने वाली है, जो करीब 6 लाख लोगों के जीवन में खुशहाली लेकर लाई है। इस महिला का नाम अमला रुइया है। बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन द्वारा होस्टेड इस शो में अमला पहली बार नज़र आएंगी। हाल में शो का प्रोमो वीडियो जारी किया गया। हालांकि, एपिसोड टेलीकास्ट होने में अभी थोड़ा वक़्त है। यह शुक्रवार को टेलीकास्ट किया जाएगा। शो का प्रोमो यू-ट्यूब पर रिलीज हो चुका है, जिसमें रुइया हॉट सीट पर नजर आ रही हैं। ऐसे में लोगों को यह जानने में दिलचस्पी है कि अमला रुइया कौन हैं? आइए हम आपको उनके बारे में बताते हैं..
अमला रुइया का जन्म राजस्थान के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में हुआ था। लेकिन वह काफ़ी समय से महाराष्ट्र के मुंबई शहर स्थित मालाबार हिल एरिया में रहती हैं। अमला को वाटर हार्वेस्टिंग में शानदार काम करने के लिए ‘पानी माता’ और ‘जलदेवी’ जैसे उपनामों से भी जाना जाता है। वह पेशे से सोशल वर्कर हैं और करीब 2 दशक से राजस्थान समेत कई राज्यों के ख़ासकर ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या को दूर करने का काम कर रही हैं।
अमला रुइया साल 1999-2000 में सूखे से परेशान राजस्थान के मारवाड़ इलाके की ख़बर अख़बार में पढ़कर मदद के लिए इस राज्य के एक जिले में पहुंची थीं। उन्होंने देखा कि इस जिले के ग्रामीण इलाकों में लोगों को पीने और खेती के पानी की बड़ी किल्लत हो रही है। ऐसे में उन्होंने संकल्प लिया कि वे किसी भी तरह वहां पानी पहुंचाकर रहेंगी। रुइया ने एक साक्षात्कार में बताया था, ‘मैंने देखा कि सरकार की ओर से उन सूखाग्रस्त गांवों में पानी के टैंक भेजे जा रहे थे। लेकिन मुझे लगा कि यह समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं है। कोई ऐसा उपाय होना चाहिए, जो कि किसानों को वर्षों तक फायदा दे सके।
वाटर हार्वेस्टिंग के लिए करीब 20 सालों से काम कर रही अमला रुइया अब तक राजस्थान के 518 से ज्यादा गांवों की किस्मत बदल चुकी हैं। अमला को वर्ष 1999, 2000 और 2003 के भयंकर अकाल और सूखे ने झंकझोर कर रख दिया था। इसके बाद उन्होंने अपने चैरिटेबल ट्रस्ट ‘आकार’ की स्थापना की। अमला अपने ट्रस्ट की मदद से अब तक 368 चैक डेम्स बनवा चुकी हैं, जिसका फायदा 6 लाख से अधिक लोग उठा रहे हैं। ये चैक डेम्स वहां के नलकूपों और हैंडपंपों को रिचार्ज करते हैं।
चैक डेम्स बनवाने का करीब 40 फीसदी खर्च किसान वहन करते हैं और बाकी का खर्च रुइया का ट्रस्ट ‘आकार’ उठाता है। अमला रुइया और उनकी टीम अपने प्रयासों को राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िसा और छत्तीसगढ़ के कई गांवों तक पहुंचा चुकी है। उनके प्लान में उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरांचल और हरियाणा भी शामिल हैं।
Read More: डोनाल्ड ट्रंप ने जिस एल्विस प्रेस्ली से पीएम मोदी की तुलना की उसे जान लीजिए!
गौरतलब है कि अमला रुइया ने सबसे पहले मंडावर में प्रोजेक्ट शुरु किया था जो सफ़ल रहा था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इस काम को आगे बढ़ाते हुए लाखों लोगों की ज़िंदग़ी खुशहाली से भर दी। बता दें, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के इस सीजन में अब तक 2 लोग करोड़पति बन चुके हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment