जयपुर की मकर संक्रांति पूरे देश में ही काफी प्रचलित है। देश के बाकि राज्यों में तो ये त्यौहार पारंपरिक रूप से मनाया जाता है मगर छोटी काशी कही जाने वाली गुलाबी नगरी में इस त्यौहार की धूम बाकि त्यौहारों से कुछ ज्यादा ही रहती है। जयपुर शहर के लोगों में पतंगबाजी करने का बड़ा क्रेज है जो कि गुजरात और उत्तर प्रदेश के लोगों में भी होता है मगर यहां पतंगबाजी को कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया जाता है। इतना कि अगर उस दिन आॅफिस की छुट्टी ना भी हो तो शायद बॉस को अकेले ही आॅफिस आना पड़ जाए।
यूं तो जयपुर में गली गली में पतंगे बिकती है मगर जयपुराइट्स को पता है कि उन्हें सस्ती और अच्छे कागज की पतंगे कहां मिलेंगी। लेकिन वहां तक पहुंचने का संघर्ष भी अपने आप में ही मजेदार है और किसी जंग जीतने से कम भी नहीं है। जयपुर के रामगंज इलाके का हांडीपुरा इलाका शहर का इकलौता और 12 महीने लगने वाला पतंग बाजार है जो शहर की चारदीवारी जिसे परकोटा भी कहा जाता है वहां स्थित है।
इस बार क्या कहता है बाजार
वैसे तो साल दर साल पतंगों के दाम उनसे भी ज्यादा आसमान छू रहे हैं और इस बार सुना है कि पतंगे कोहरे की वजह से महंगी हो गई है। ये सुनने में अजीब जरूर लगेगा मगर ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यहां पतंगे उत्तरप्रदेश के अलग अलग इलाकों जैसे रामपुर, बरेली, मुरादाबाद यहां से लाई जाती है। इस बार कोहरा इतना पड़ा कि पतंगों की खेप समय पर नही पहुंच पाई या उन्हें या पहुंचने में देर हो गई। तो अब मार्केट में जो गणित बिठाया है वो ये है कि जो पतंगो का सेट 100 रूपए कौड़ी यानी एक दर्जन पतंगे बिका करती थी वो अब आपको 140 रूपए कौड़ी मिले तो बार्गेनिंग ना करिएगा। हां अगर मेड इन जयपुर पतंगे चाहिए तो वो आपको जरूर सस्ती मिल सकती है।
कैसे करें अच्छी पतंगों की पहचान
ज्यादा कुछ नहीं बस पतंग की कांख बोले तो उसकी लकड़ी देखना वो सिकी हुई हो तो समझ जाना माल बाहर का यानी यूपी का है और बढ़िया है।
मांझा कैसा हो
भूलकर भी प्लास्टिक या चाइनीज मांझा ना ले पुलिस के खुफिया जवान वहीं धर लेंगे और कोई बेचता मिले तो उसकी शिकायत कर देने पर सरकार ईनाम देगी।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment