किसी से पैसे उधार लेकर वापस देने के नाम पर मुकर जाने के किस्से आपने फिल्मों और असल जिंदगी में कई देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना कि कोई शख्स 22 साल बाद कर्ज के पैसे चुकाने हजारों किलोमीटर दूर एक देश से दूसरे देश आता है, वो भी सिर्फ दो सौ रुपये के लिए।
जी हां, आगे हम ऐसे ही शख्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
मामला औरंगाबाद का है जहां एक दिन अचानक केन्या के एक सांसद 70 साल के काशीनाथ गवली को ढ़ूंढ़ते हुए पहुंचे। किसी ने पूछा तो बताया कि 22 साल पहले लिए हुए उधार के 200 रुपए वापस देने आया हूं।
केन्या के न्यारीबारी छाछे से सांसद रिचर्ड न्यागाका टोंगी 22 साल पहले औरंगाबाद के एक कॉलेज में पढ़ाई किया करते थे। इस दौरान उन्हें पैसों की जरूरत थी, काशीनाथ गवली और उनका परिवार उस समय उनके पड़ोसी थे। टोंगी ने काशीनाथ से 200 रुपए उधार लिए जिन्हें वो उस समय चुका नहीं पाए थे।
22 साल बाद दरवाजे पर टोंगी को देख रो पड़े गवली…
टोंगी पढ़ाई कर केन्या चले गए और समय बीतने के साथ आज वो वहां सांसद हैं। अब जब वो 200 रूपये लेकर गवली के दरवाजे पहुंचे चो काशीनाथ गवली ने एक बार के लिए उन्हें नहीं पहचाना।
गवली कुछ बोलते इससे पहले टोंगी ने उन्हें पूरी कहानी बताई, यह सुन गवली खुद को रोने से रोक ना सकें। उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।
टोंगी का कहना था कि मैं जब यहां रहता था तब मेरी आर्थिक हालत खराब होने पर गवली परिवार ने मेरी मदद की थी, उस समय मैं उधार लिए पैसे वापस नहीं कर पाया था, लेकिन मैंने उसी दिन सोच लिया था कि एक दिन वापस जरूर आऊंगा। अब मैं यहां आया हूं यह पल मेरे लिए बहुत भावुक है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment