गरम मसाला

पांड्या-राहुल केस पर पहली बार बोले करण जौहर, ‘अब सब आउट ऑफ कंट्रोल है’

हार्दिक पांड्या और के. एल. राहुल यकीनन उस दिन को कोस रहे होंगे, जब वे करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद् करण’ पर गए थे। इस शो के दौरान उन्होंने जो बोल्ड स्टेटमेंट दिए और हंसी मजाक किया, वो दोनों को काफी महंगा पड़ गया। न सिर्फ उन्हें देशभर की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा बल्कि अपने कॅरियर में भी डाउन फॉल देखना पड़ रहा है। दोनों इन दिनों फिर से अपने कॅरियर को उबारने की कोशिश में लगे हैं। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान शो के होस्ट करण जौहर ने चुप्पी साधे रखी थी और इस मसले पर कुछ भी बयान नहीं दे रहे थे। इस बात को लेकर उनकी भी आलोचना हो रही थी। लेकिन अब करण इस मैटर को लेकर सामने आए हैं और हाल ही एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने दिल की बात कही है।

अब कैसे डेमेज कंट्रोल करूं?

ईटी नाउ को दिए गए इंटरव्यू में करण ने इस टॉपिक पर खुलकर बात की। उनका कहना था, ‘मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं काफी जिम्मेदार फील कर रहा हूं क्योंकि यह मेरा शो था, मेरा प्लेटफ़ॉर्म था। मैंने उन्हें बतौर मेहमान अपने शो पर बुलाया था तो शो पर उनके कमेंट्स की जिम्मेदारी मेरी बनती है। मैं इस विवाद के बाद कई रातों तक सोया नहीं और यही सोचता रहा कि आखिर कैसे इस डैमेज को कंट्रोल करूं। मुझे कौन सुनेगा। यह सब ऐसे जोन में चला गया जो कि आउट ऑफ कंट्रोल हो गया। यह मेरे शो पर हुआ इसलिए मैं माफ़ी मांगता हूं। जो कुछ हुआ उससे मेरी रीतों की नींद उड़ गई है। कई रात मैं यह सोचकर सो नहीं सका कि काश, जो भी हुआ उसे मैं पलट दूं, लेकिन अब चीजें मेरे हाथ से बाहर निकल गई हैं।’

खुद का भी किया बचाव

करण ने इस घटनाक्रम के लिए माफी जरूर मांगी लेकिन उन्होंने यह नहीं माना कि यह सब उनके कारण हुआ। उनका कहना था, जिस तरह के सवाल मैंने इन क्रिकेटर्स से पूछे वैसे तो मैं अपने हर गेस्ट से पूछता हूं। मैंने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट से भी इस तरह के सवाल पूछे थे।’

पांड्या मांग चुके हैं माफी

गौरतलब है कि जब हार्दिक और राहुल की बातों का मुद्दा तूल पकड़ने लगा तो हार्दिक ने इस मामले को संभालने के लिए सोशल मीडिया पर माफीनामा लिखा था। उन्होंने लिखा था, ‘मैं शो के नेचर में खो गया था। मेरा इरादा किसी की भावानएं आहत करने का नहीं था। ‘कॉफी विद करण में मेरी टिप्पणी के बाद प्रतिक्रियाएं आईं। मेरे बयान से जिनकी भी भावनाएं आहत हुईं हैं, मैं उन सभी से माफी मांगना चाहता हूं। ईमानदारी से, मैं शो के नेचर के मुताबिक उसमें ज्यादा खो गया। मेरा मतलब किसी भावनाओं का अपमान करना या उन्हें आहत करना नहीं था। रिसपेक्ट।’

Neha Chouhan

12 साल का अनुभव, सीखना अब भी जारी, सीधी सोच कोई ​दिखावा नहीं, कथनी नहीं करनी में विश्वास, प्रयोग करने का ज़ज्बा, गलत को गलत कहने की हिम्मत...

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

9 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

9 months ago