फिल्म इंडस्ट्री में कंगना रनौत का नाम उन सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार किया जाता है जिन्होंने बेहद कम समय में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्मों के अलावा कंगना अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं। लुक्स को लेकर भी वे मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहती हैं तो वहीं मीडिया भी उन्हें कवर करने का कोई मौका नहीं छोड़ता। आपको बता दें कि कंगना फिलहाल अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। कंगना ने असल जिंदगी में एक नई मुहिम छेड़ी है जो फैशन की दुनिया में हाथ से बने काम को पहचान दिलाने का काम कर रही है।
कुछ समय पहले ही कंगना का साड़ी लुक वायरल हुआ था। वायरल हुई इन तस्वीरों में कंगना महज 600 रुपए की साड़ी पहने नजर आई थीं। इसके बाद अब कंगना एक बेहद साधारण सूट में नजर आईं, जो जयपुर के लोकल बाजार का है। तस्वीरों में कंगना पिंक रंग के गोटा-पत्ती सूट में स्पॉट की गई हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें कंगना ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। अपनी पोस्ट में कंगना ने इस हैंडवर्क की जमकर तारीफें की हैं।
उन्होंने इस हैंडवर्क के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि यह बेहद पुराना वर्क है जिसमें गोटे को बुनाई की तकनीक से तैयार किया जाता है। जहां एक तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अपने ड्रेसिंग स्टाइल पर लाखों, करोड़ों रुपए खर्च कर देती हैं वहीं कंगना का ये प्रयास उन लोगों की जिंदगी संवारने का काम करेगा जिनकी खूबसूरत कला महज उस जगह तक सिमट कर रह जाती है।
इस कॉन्सेप्ट पर ही बनी थी ‘सुई धागा’
बॉलीवुड की फिल्म ‘सुई धागा’ भी इसी कॉन्सेप्ट पर बनी थी। ये फिल्म सुई की ताकत से रुबरु कराती है। मगर रील लाइफ की जिंदगी असल जिंदगी से बिलकुल परे है। यहां हस्तकारिगरों का हाल बेहाल है। हस्त कलाओं से लोग सिर्फ जिंदगी जीने के जितना ही कमा पाते हैं। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स का उनके काम का प्रमोशन करना उन्हें दुनिया में पहचान दिलाने का काम करेगा। लोग जानेंगे कि बड़े—बड़े डिजाइनर्स के इतर ऐसे छोटे—छोटे कलाकार भी हैं, जो फैशन की दुनिया में बहुत कुछ कर सकते है। उनके वर्क को पहचान दिलाने में स्टार्स एक महत्वपर्ण रोल अदा कर सकते हैं। जिनसे इनकी लाइफस्टाइल में तो बदलाव आएगा ही साथ ही इनका काम बड़े स्तर पर लोगों तक भी पहुंच पाएगा।
लीक से हटकर कुछ करने वाली कंगना रनौत की इस मामले में तारीफ की जा सकती है जो फैशन की परिभाषा बदलने की कोशिश कर रही हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment