मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार में गत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहा है। एमपी के सीएम कमलनाथ व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच मतभेद व वाक युद्व नहीं थमने से राजनीति माहौल गरमाया हुआ है। दोनों के बीच आखिर कैसे शुरू हुआ यह विवाद, जानें इस तरह-
मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले दिनों टीकमगढ़ जिले में अतिथि शिक्षकों द्वारा नियमितीकरण की मांग पर कहा था कांग्रेस के वचनपत्र को हर हाल में पूरा करवाया जाएगा और जरूरत पडी तो इस मांग के लिए सड़क पर उतर सकते हैं। इस मामले में सीएम कमलनाथ ने तल्ख रूप से प्रतिक्रिया देकर कहा था कि सड़क पर उतर जाएं जिसके बाद दोनों में जुबानी जंग जारी है।
दिल्ली में सोनिया गांधी तक पहुंचा विवाद
मध्यप्रदेश में दोनों वरिष्ठ नेताओं के चल रहे इस वाक युद्व की आहट दिल्ली तक सुनाई दे रही है। सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस मामले में मिलकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के व्यवहार व बयानों पर अपनी नाराजगी जाहिर की। मीडिया से कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात की और चर्चा कर कहा कि राज्य सरकार घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने में कितनी सक्षम है। दोनों के बीच राज्यसभा चुनाव को लेकर भी बातचीत हुई है।
Read More: मायावती: वो दलित नेता जिसकी राजनीति में एंट्री पर पिता ने छोड़ दिया था साथ
सीएम कमलनाथ व सिंधिया के बीच मतभेद व जुबानी जंग से राज्य का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। सरकार के मंत्री व कांग्रेस नेताओं के इस मामले में अलग-अलग बयान मीडिया में सामने आ रहे हैं। विपक्ष के कुछ नेता इस मामले में चुटकियां ले रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस के कुछ नेता दोनों नेताओं के बीच इस विवाद व मतभेदों को दूर करने के लिए जुटे हुए हैं और जल्दी ही दोनों की बैठक करवाकर सुलह के पूरे प्रयास भी किए जा रहे हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment