कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी के हालिया एक बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करारा जवाब दिया है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बैकबेंचर बताया और कहा कि वो कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी आज उनकी जितनी चिंता कर रहे हैं, अगर पहले की होती तो आज स्थिति कुछ और होती।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी ने सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह बात कही थी। कांग्रेस नेता ने पूर्व कांग्रेस नेता सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिंधिया भाजपा में बैकबेंचर हैं। जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी ने कहा कि आप लोग लिखकर ले लीजिए, वह (सिंधिया) भाजपा में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्हें यहां वापस आना होगा। राहुल के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘अगर राहुल गांधी मेरे कांग्रेस में रहते हुए इतनी चिंता करते, जितनी आज कर रहे हैं तो आज स्थिति कुछ और होती।’
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह से टकराव के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले साल मार्च में भाजपा में शामिल हो गए थे। साथ ही सिंधिया खेमे के 20 से अधिक विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था, जिसके बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा की सरकार बनाई और उपचुनाव में बहुमत से ज्यादा सीटें जीतकर पार्टी को एक बार फिर प्रदेश की सत्ता पर काबिज कर दिया।
Read More: राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में कांग्रेस के चार बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment