भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी रही ज्वाला गुट्टा ने साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विष्णु विशाल के साथ 22 अप्रैल को शादी रचा ली है। कपल ने हैदराबाद के एक होटल में सात फेरे लिए। बता दें, शादी से एक दिन पहले दोनों की हल्दी और मेहंदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थीं। इसके बाद गुरुवार को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। वहीं, अब उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही दोनों ने शादी की, जिसमें उनके बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए। इससे पहले ज्वाला गुट्टा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कुछ तस्वीरें साझा की थीं जो लोगों को काफी पसंद आई। तस्वीरों में देखा गया कि ज्वाला और विष्णु के कुछ खास और करीबी रिश्तेदार ही फंक्शन में नजर आ रहे हैं। ज्वाला ने अपनी हल्दी सेरेमनी में पीले रंग का लहंगा पहना हुआ था और साथ ही मेचिंग हैवी ज्वैलरी भी पहनी थी। वहीं, दूल्हे विष्णु विशाल ने कुर्ता पायजामा और जैकेट पहनी थी। इन तस्वीरों में दोनों अपनी शादी के कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लेते दिखाई दिए।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों ही इस कपल ने अपनी शादी का ऐलान किया था और अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये मीडिया और फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की थी। एकदूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे इस सेलिब्रिटी कपल ने अपनी एक पोस्ट में बताया था कि दोनों 22 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। गौरतलब है कि ज्वाला गुट्टा और विष्णु विशाल कई सालों से एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। ज्वाला ने साल 2020 में अपने इस रिश्ते को लेकर परोक्ष रूप से इशारा किया था। तब उन्होंने सोशल मीडिया पर विष्णु के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘आप सभी को हम दोनों की तरफ से नया साल मुबारक हो।’
Read More: श्रीकांत किदांबी ने अपने भाई को खेलते देखकर बनाया बैडमिंटन में कॅरियर
इन दोनों स्टार्स की ही यह दूसरी शादी है। ज्वाला गुट्टा की शादी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद के साथ हुई थी, लेकिन आपसी मतभेद के कारण वे दोनों एकदूसरे से अलग हो गए थे। वहीं, अभिनेता विष्णु विशाल एक प्रसिद्ध तमिल एक्टर हैं। उनकी पहली शादी वर्ष 2011 में रजनी नटराजन से हुई थी, लेकिन बाद में दोनों एकदूसरे से अलग हो गए थे। विष्णु ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत साल 2009 में की थी।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment