Lucknow: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath addressing reporters at Lok Bhawan in Lucknow on Wednesday. PTI Photo Nand Kumar (PTI5_10_2017_000285B)
सवालों से हर किसी को डर लगता है, लेकिन लगता है उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को कोई भयंकर वाला फोबिया है। यूपी जंगलराज के नाम से प्रसिद्ध होने के बाद पत्रकारों के बद्तर हालातों के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
कुछ दिन पहले पत्रकारों की गिरफ्तारी तो अब पत्रकारों को कमरे में बंद करना, यूपी में मीडिया के ऐसी दशा है कि लगता है वहां हर जगह यह नोटिस चस्पा होगा कि यहां सवाल पूछना मना है। अब पूरा मामला समझाते हैं।
30 जून, रविवार को यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पहुंचे जहां उनका सरकारी अस्पताल का जायजा लेने का प्रोग्राम था। अब सूबे का मुखिया स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लेने आया है तो पत्रकार उनसे सवाल पूछने तो आएंगे ही। पत्रकार अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड के पास के एक कमरे में इकट्ठे हो गए।
लेकिन जैसे ही योगी पहुंचे प्रशासन यानि डीएम और अन्य अधिकारियों ने पत्रकारों को उसी कमरे में बंद कर बाहर ताला जड़ दिया। जब तक योगी अस्पताल की सुविधाओं को देख रहे थे, तब तक पत्रकार कमरे के अंदर चिल्लाते रहे और दरवाजे-खिड़कियां पीटते रहे।
योगी के जाने के बाद हुआ खुल जा सिम-सिम
योगी ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड सहित कई जगहों का निरीक्षण किया और जब वो बाहर की ओर जाने लगे तब पत्रकारों को आजाद कर दिया गया। खूब हल्ला हुआ, सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए, लेकिन यह कोई नहीं जानता कि आखिर पत्रकारों को ताले में बंद क्यों किया गया था ?
प्रशासन की सफाई भी आई है
पूरी घटना का बवाल कटने के बाद डीएम राकेश कुमार सिंह सफाई देने पहुंचे। डीएम ने कहा मुख्यमंत्री के आने से काफी ज्यादा संख्या में वहां पत्रकार पहुंच गए थे जिसके कारण वहां मौजूद मरीजों को दिक्कत हो सकती थी। इसलिए हमनें पत्रकारों को बाहर ही रोक दिया।
बहरहाल इस घटना के बाद योगी सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है। प्रियंका गांधी समेत कई विपक्षी दलों ने योगी राज में पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment