जॉन अब्राहम को किस्मत से मिली बॉलीवुड में एंट्री, इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं अभिनेता

Views : 6475  |  4 minutes read
John-Abraham-Biography

बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम का नाम बॉलीवुड में बतौर एक्शन हीरो के रूप में लिया जाता है। वे एक अभिनेता, मॉडल होने के साथ-साथ फिल्म निर्माता भी हैं। अपनी फिटनेस और शानदार बॉडी को लेकर वे युवाओं के बीच खासे मशहूर हैं। 17 दिसंबर को बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर जानिए बॉलीवुड अभिनेता जॉन का अबतक का सिने सफरनामा…

मलयाली ईसाई पिता और पारसी मां के बेटे हैं जॉन

जॉन अब्राहम का जन्म वर्ष 1972 में केरल के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता अब्राहम जॉन मलयाली ईसाई और मां फिरोजा ईरानी पारसी हैं। उनका असल नाम फरहान ईरानी है। जॉन ने क्रिश्चिन पिता होने के नाते अपना नाम को उनका उपनाम जॉन रखा। जॉन की स्कूली पढ़ाई मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से हुई है।

अभिनेता जॉन के करियर की शुरुआत

जॉन अब्राहम ने जय हिंद कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली। एमईटी कॉलेज से जॉन ने एमएमएस की डिग्री भी पूरी की। अपने करियर के शुरुआती दौर में जॉन ने बतौर मीडिया प्लानर टाइम एंड स्पेस मीडिया एंटरटेनमेंट प्रोमोशन्स लिमिटेड और एंटरप्राइजेज नेक्सस जैसी कंपनियों में काम किया। उनकी शुरुआती सैलेरी 11,800 रुपए थी।

जॉन अब्राहम की लाइफ का टर्निंग प्वॉइंट

जब जॉन अब्राहम 22 साल के थे तब, उन्होंने हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सिलवेस्टर स्टैलोन की फिल्म ‘रॉकी IV’ देखी,  जिससे वे काफी प्रभावित हुए और अपना पूरा ध्यान फिटनेस की तरफ लगा लिया। फिट बॉडी के बाद उन्होंने वर्ष 1999 में ‘ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट’ में भाग लिया और जीते भी, बाद में वह ‘मैनहंट इंटरनेशनल’ के रनर-अप भी बने। इसके बाद ही उन्हें कई वीडियो एलबम और एडवरटाईजिंग के ऑफर आने लगे। बतौर मॉडल जॉन को पहला ब्रेक पंजाबी सिंगर जैजी बी के गाने ‘सूरमा’ के वीडियो से मिला। उन्होंने लंदन,न्यूयॉर्क में मॉडलिंग भी की और बाबुल सुप्रियो, पंकज उधास जैसे कई फेमस सिंगर्स के साथ उनके वीडियो एलबम में भी काम किया।

जॉन की अभिनय पारी की शुरुआत

मॉडलिंग के बाद जॉन अब्राहम ने फिल्मों में आने का मन बनाया। फिल्मों में किस्मत आजमाने के लिए उन्होंने मुंबई के कपूर एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया। अभिनय की बारिकियां सीखने के बाद जॉन ने वर्ष 2003 में फिल्म ‘जिस्म’ से बॉलीवुड जगत में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘साया’, ‘लकीर’, ‘पाप’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। वर्ष 2004 में जॉन की फिल्म ‘धूम’ आई। इसमें जॉन ने नेगेटिव रोल अदा किया था। फिल्म बॉक्सऑफिस पर तो सफल साबित हुई, साथ ही जॉन की एक्टिंग को फैन्स और क्रिटिक्स ने खूब सराहा। खासकर उनके हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में रहा। इस फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद जॉन फिल्म इंडस्ट्री में पहचाने जाने लगे।

किरदारों में एक्सपेरिमेंट को लेकर हिचकिचाते नहीं हैं जॉन

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसे अभिनेता के रूप में पहचाने जाने हैं, जिन्होंने फिल्मों में अपने किरदारों को लेकर हमेशा एक्सपेरिमेंट किए हैं। चॉकलेटी बॉय से एक्शन हीरो और कॉमिक रोल तक जॉन ने लगभग हर जॉनर की फिल्मों में काम किया है। फिलहाल जॉन संजीदा मुद्दों पर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड में ऐसे कम ही अभिनेता हैं जो गंभीर मुद्दों पर फिल्म निर्माण और उनपर काम कर रहे हैं।

अपनी ज्यादातर फिल्मों को खुद ही करते हैं प्रोड्यूस

खास बात ये है कि जॉन अब्राहम अपनी ज्यादातर फिल्मों को खुद ही प्रोड्यूस करते हैं। दरअसल, वर्ष 2012 में जान ने एक्टिंग के अलावा फिल्म ‘विक्की डॉनर’ से फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रखा। वे अपनी ज्यादातर फिल्मों को खुद ही प्रोड्यूस करते हैं। जाॅन की बेहतरीन फिल्मों में ‘जिस्म’, ‘साया’, ‘ऐतबार’, ‘पाप’, ‘लकीर’, ‘धूम’, ‘गरम-मसाला’, ‘बाबुल’, ‘हाउसफुल-2′, ‘शूटआउट एट वडाला’, ‘मद्रास कैफे’, ‘परमाणु’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘बाटला हाउस’, ‘पागलपंती’, ‘फोर्स’, ‘फोर्स-2’, ‘डिशूम’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

7 साल के लंबे अफेयर के बाद की अरेंज्ड मैरिज

बी-टाउन में जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु का रिश्ता किसे से छिपा नहीं है। जॉन ने अपनी पहली ही डेब्यू फिल्म की को-एक्टर बिपाशा को लंबे समय तक डेट किया था। इन दोनों का रिश्ता करीब 8 साल तक चला। आखिरकार साल 2011 में दोनों इस रिश्ते से अलग हो गए। वर्ष 2014 में जॉन अब्राहम ने एक एनआरआई व इंस्वेस्टमेंट बैंकर प्रिया रूंचाल से शादी कर लीं।

Read: दीया मिर्जा का मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव से लेकर एक्ट्रेस बनने तक का दिलचस्प रहा था सफ़र

COMMENT