रिलायंस जियो ने कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में करोड़ों उपभोक्ताओं को बडी राहत दी है। कंपनी ने 17 अप्रैल तक 100 मिनट कॉलिंग और 100 टेक्स्ट मैसेज की सुविधा नि:शुल्क देने की घोषणा की है। इस मामले में कंपनी का कहना है कि लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है। गौरतलब है कि भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सभी कंपनियों से प्रीपेड ग्राहकों की वैधता बढ़ाने के लिए कहा था।
कंपनी की तरफ से कहा गया है कि अगर 17 अप्रैल तक किसी उपभोक्ता की वैलिडिटी खत्म हो जाती है तब भी उसके पास इनकमिंग कॉल आएगी। इसके अलावा जियो के ग्राहक 17 अप्रैल तक देश में कहीं से भी 100 मिनट व 100 एसएमएस सुविधा का फ्री में लाभ ले सकते हैं।
Read More: अब भी ईएमआई किश्त को लेकर असमंजस में ग्राहक, बैंक नहीं दे रहे सूचना
यदि आप जियो के नंबर को गूगल पे या अमेजन या पेटीएम से रिजार्ज करेंगे तो आपको कैशबैक भी मिल जाएगा। इसके अलावा अगर आप एक्सेस या आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं तो मैसेज कर भी आप मोबाइल रिचार्ज करा सकते हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है। ऐसी स्थिति में मजदूर,किसान व अन्य लोगों को मोबाइल रिचार्ज कराने में भारी परेशानी उठानी पड रही है। इसलिए रिलायंस जियो ने यह बडा फैसला लिया जिससे 17 अप्रैल तक ऐसे उपभोक्ताओं को भारी राहत मिलेगी।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment