ये हुआ था

झूलन गोस्वामी ने टीवी पर विश्वकप का फाइनल मैच देखने के बाद ठान लिया था क्रिकेटर बनना

पूर्व दिग्गज भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 25 नवंबर, 1982 को पश्चिम बंगाल राज्य के नदिया जिले स्थित चकदाह में हुआ था। झूलन बचपन में अपने घर के आसपास के लड़कों के साथ टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलती थीं, लेकिन उनकी रफ़्तार इतनी कम थी कि लड़के उनको चिढ़ाते और कहते थे कि बॉलिंग तुम्हारे बस की नहीं, तुम बैटिंग कर लो।

ये बातें झूलन को बहुत चुभी और उन्होंने उसी दिन फैसला किया वो तेज गेंदबाज बनेंगी। झूलन गोस्वामी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वर्ष 1997 में महिला विश्वकप का फाइनल मैच टीवी पर देखने के बाद उनके मन में पहली बार भारत के लिए खेलने की इच्छा हुईं। इस खास अवसर पर जानिए पूर्व दिग्गज महिला क्रिकेटर के जीवन के जीवन के बारे में कुछ रोचक बातें…

बचपन में स्कूल जाना नहीं था पसंद

झूलन गोस्वामी को बचपन में स्कूल जाना बिल्कुल नहीं पसंद था। शुरु से क्रिकेट ही उनका एकमात्र जुनून था। कभी-कभी क्रिकेट खेलने से रोकने के लिए मां उन्‍हें घर में बंद कर देती थी, लेकिन इससे वह रुकी नहीं। वह चुपचाप घर से निकलती और क्रिकेट खेलने फ्रेंड्स क्लब पहुंच जाती थीं। यही नहीं वे मैच प्रैक्टिस के लिए रोजाना करीब 80 किलोमीटर का सफ़र तय करती थीं। क्रिकेट की बारीकियां ​सीखने के लिए उन्‍हें सुबह करीब 4.30 बजे लोकल ट्रेन पकड़नी होती थी।

‘पद्मश्री’ से सम्मानित हो चुकी है झूलन

झूलन गोस्वामी को साल 2007 में ‘आईसीसी विमेंस क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। वर्ष 2008 में झूलन को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गईं। उन्होंने 25 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली थी। साल 2010 में झूलन को ‘अर्जुन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। वर्ष 2012 में भारत सरकार ने झूलन गोस्वामी को देश के चौथे सर्वोच्च सिविल पुरस्कार ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया।

टीम इंडिया के लिए खेले 12 टेस्ट और 204 वनडे मैच

ऑलराउंडर झूलन गोस्वामी ने टीम इंडिया के लिए 12 टेस्ट और 204 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने 44 विकेट झटके और 291 रन बनाए। वहीं, वनडे में झूलन 255 ​विकेट झटके और 1226 रन भी बनाए हैं। अगर उनके टी-20 कॅरियर की बात करें तो 68 मैचों में 405 रन अपने नाम दर्ज करवाए हैं और 56 विकेट चटकाए हैं। उनके नाम सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। झूलन ने अपना अंतिम मैच 24 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेला।

एक समय दुनिया की सबसे तेज गेंदबाज रही झूलन

झूलन गोस्वामी टीम इंडिया की प्रमुख खिलाड़ी होने के साथ ही बॉलिंग कंसल्टेंट यानि कोच भी रही थी। एक समय झूलन दुनिया की सबसे तेज गेंदबाज रहीं। उनकी गेंदों की अधिकतम गति 120 किमी प्रति घंटा थी। हालांकि, गति के मामले में उनका रिकॉर्ड पीछे छूट गया, लेकिन वे दुनिया की सबसे तेज ​महिला गेंदबाजों में शामिल हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के​ खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेला, जिसमें भारतीय टीम को 16 रन से जीत मिलीं। इस मैच में झूलन ने 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अगले दिन उन्होंने 25 सितंबर, 2022 को इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी।

Read: सानिया मिर्ज़ा ने महज़ 6 साल उम्र में खेलना शुरू कर दिया था टेनिस, विवादों से भी रहा है नाता

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago