Jayalalitha biopic will be made in two parts, challenge for Kangana to play her character.
अभिनय छोड़ राजनीति में आने वाली दक्षिण भारत की सुप्रसिद्ध राजनीतिज्ञ स्व. जयललिता की बायोपिक इन दिनों चर्चा में है। वैसे तो जब से इस बायोपिक की घोषणा हुई तब से यह लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में है। अब ख़बर है कि यह फिल्म दो पार्ट में बनने वाली है। इस बात की पुष्टि फिल्म की लीड एक्ट्रेस बनने जा रही कंगना रनौत ने की है। उन्होंने साफ किया कि हम फिल्म को दो भाग में बनाने जा रहे हैं। कंगना ने बताया कि इसके पहले भाग में हम जयललिता की शुरुआती ज़िंदग़ी दिखाएंगे।
फिल्म ‘जयललिता’ बायोपिक की शुरुआत उनकी 16 साल की उम्र के समय से शुरु होगी। इसके बाद दूसरे भाग में उनकी 40 वर्ष की उम्र के बाद की जिंदगी दिखाई जाएंगी। कई भाषाओं में बनने वाली इस फिल्म के साउथ इंडियन वर्जन के लिए कंगना जल्द ही तमिल सीखना शुरु करेगी। इससे पहले वह ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में हरियाणवी एक्सेंट और ‘जजमेंटल है क्या’ में अपने कैरेक्टर के डिफरेंट एक्सेंट से सिने दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर चुकी हैं।
Read More: न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेट कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान
पहले भाग में फिल्म मेकर्स जयललिता के एक्ट्रेस से मुख्यमंत्री के बनने तक के सफ़र का फिल्मांकन करेंगे। इसके लिए कंगना को तमिल लैंग्वेज के साथ साउथ इंडियन एक्सेंट भी सीखना होगा। दूसरे भाग में एक्ट्रेस से लेकर उनके पॉलिटिशियन बनने तक की यात्रा दिखाई जाएगी। दूसरे पार्ट के लिए कंगना रनौत को सात से आठ किलो वजन बढ़ाना होगा।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी एक्टिंग से कई बार खुद को साबित कर चुकी है, लेकिन बायोपिक ‘जयललिता’ उनके लिए बड़ी चैलेंज मानी जा रही है। दरअसल, आलोचक इस रोल के लिए कंगना को आड़े हाथों ले रहे हैं। उनका मानना है कि कदकाठी में समानता ना होने के बावजूद कंगना कैसे यह रोल प्ले कर सकती हैं? इसके अलावा उनका यह भी कहना है कि जब कंगना का बैकड्रॉप साउथ से नहीं है तो फिर वे कैसे जयललिता वाले लहजे को डिलीवर कर पाएंगी? इन सवालों का जवाब तो कंगना रनौत की एक्टिंग के बाद रिलीज होने वाली बायोपिक ‘जयललिता’ से ही मिल सकेगा।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment