अंग्रेजों के जमाने यानी हमारे दादा परदादा के जमाने की जावा मोटरसाइकिल फिर से लॉन्च हो गई है। जी ये वही जावा है जिसे कभी आपके परदादा ने फिर आपके दादा और फिर कुछ दिनों तक आपके पिता ने चलाया होगा। जमाना बदला और नई टेक्नोलॉजी और ट्रैंड जब नई पीढ़ी ने अपनाया तो शायद ये बाइक अब घर के किसी कोने में दादा या पिता ने संभाल कर यादें सहेजने के लिए कबाड़खाने में रख दी होगी।
खैर, हमारी यादें हमें वापस लौटाने का ये श्रेय महिंद्रा ग्रूप के आनंद महिंद्रा का साथ बोमन ईरानी एवं अनुपम थरेजा को जाता है। महिंद्रा ने इसके तीन मॉडल्स जावा, जावा 42 और जावा पिराक के रूप में लॉन्च किया है।
जावा के तीनों मॉड्लस जावा,जावा42 और जावा पिराक में अलग अलग और नए फीचर्स होंगे जिनमें विंटेज और नेक्सट जनरेशन बाइक का मिलाजुला असर मौजूद रहेगा।
इसके इंजन में ओवरहैड कैमशाफ्ट लगी है जो बाइक को 27 बीएचपी की पावर और 28 एनएम की टॉर्क को जनरेट करेगी।
-इंजन में पुरानी जावा की ही तरह सिंगल सिलेंडर रखा गया है।
-बाइक के आगे का टायर 18 इंच का है जबकि इसके पीछे के टायर का डायमेनशन 17 इंच है।
-बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 14 लीटर की होगी।
–वैसे तो जावा पिराक को अगले साल लॉन्च किया जाएगा और उसमें 350 सीसी का इंजन लगा होगा।
क्लासिक जावा की कीमत 1.55 लाख रूपए एक्स शोरूम रखी गई है वहीं जावा 42 की प्राइस 1.64 लाख रूपए रखी गई है। अगले साल लॉन्च होने वाली जावा पिराक की कीमत 1.89 लाख रूपए होगी। जावा 42 मोटरसाइकिल 6 कलर्स में उपलब्ध होगी वहीं प्लेन जावा मोटरसाइकिल तीन रंगो में उपलब्ध होगी।
कंपनी गाड़ियों की डिलेवरी 2019 की शुरूआत में कर सकती है जिससे पहले देश के चुनिंदा शहरों में 64 डीलरों को गाड़ी की बुकिंग के लिए तैयार कर लिया गया है। फरवरी माह में गाड़ी की टेस्ट ड्राइव और डिलेवरी की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment