ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से खेले जाने वाले टी-20 विश्वकप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। भारत के स्टार गेंदबाज बुमराह ने हाल ही में टीम में वापसी की थी, लेकिन वह एक बार फिर चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में खेली गई टी-20 सीरीज में वापसी की थी। आपको बता दें कि टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज बुमराह को चोट की वजह से ही एशिया कप-2022 से बाहर रहना पड़ा था। अब वह आईसीसी के एक बड़े टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते इस मेगा इवेंट में नहीं खेल पाएंगे। बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन 28 सितंबर को खेले गए मैच में बैक पेन के चलते नहीं खेल पाए थे। अब खबर आई है कि बुमराह को बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया है और इसी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के अलावा टी-20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में स्टैंडबाय के तौर पर मोहम्मद शमी को शामिल रखा गया है ऐसे में माना जा रहा है कि वह बुमराह की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं, जबकि मोहम्मद सिराज को स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में डाला जा सकता है।
विश्व कप से ठीक पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इस तरह से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है। मीडिया रिपोर्ट्स में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
Read Also: नवाब पटौदी ने शर्मिला को पटाने के लिए गिफ्ट किया था रेफ्रिजरेटर, फिर भी नहीं बनी बात
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment