Jammu and Kashmir: Security forces killed three Hijb militants in Tral encounter.
सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन को सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी स्थानीय हैं और आतंकी संगठन हिज्ब से संबंध रखते हैं।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को त्राल के मंदोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालने से पहले आतंकियों को समर्पण करने का मौका दिया। बावजूद इसके उनकी तरफ से फायरिंग लगातारी जारी रही। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान एक मकान मालिक ने बताया कि उनके घर में आतंकी पनाह लिए हुए हैं। जब आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा गया तो उन्होंने अंदर से ग्रेनेड फेंक दिया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान शुरू में एक आतंकी को मार गिराया गया। 10 मिनट के भीतर दो और आतंकियों को मार गिराया। आईजीपी कुमार ने कहा कि मारे गए आतंकियों में से एक पिछले साल अगस्त में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। उन्होंने बताया कि बाकी के दो आतंकी इसी साल 1 जनवरी को आतंकी संगठन हिज्ब में शामिल हुए थे।
आईजीपी विजय कुमार बताया कि 2 जनवरी को त्राल में एसएसबी बंकर पर ग्रेनेड दागा गया था, जिसमें 8 स्थानीय और एक जवान घायल हुआ था। उन्होंने बताया कि हमले में एक आतंकी मरहामा के आरिफ बशीर की पहचान हुई थी, जो आज हुई मुठभेड़ में मारा गया। इसके अलावा अन्य दो आतंकियों की शिनाख्त वारिस हसन नायकू और सैयद हाफिज के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों से एक एके-47, 2 पिस्तौल और 4 ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं।
Read More: दिल्ली में इस्रायली दूतावास के पास हुआ बम विस्फोट, इलाके को किया सील
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment