इन दिनों हर कहीं शादियों का दौर ज़ोरों पर है। दीपिका—प्रियंका के बाद एक और ऐसी हाई—फाई शादी हुई, जिसकी खबरें हर कहीं छाईं हुई हैं। हम बात कर रहे हैं देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की, जिन्होंने बुधवार को बिजनेसमैन आनंद पीरामल के साथ सात फेरे लिए। खास बात यह है कि इनकी शादी का राजस्थान से भी कनेक्शन रहा है।
ईशा और आनंद की प्री—वेडिंग सेरेमनी उदयपुर में आयोजित की गई थी, जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई जाने—माने कलाकारों ने शिरकत की थी। वहीं अब इस रॉयल वेडिंग का एक और राजस्थान कनेक्शन सामने आया है और ये कनेक्शन जुड़ा है हमारी गुलाबी नगरी से। जी हां, ये वीडियो देखकर आप समझने की कोशिश कर सकते हैं कि इस शादी का जयपुर से क्या नाता है?
दरसअल बारात के दौरान जो बैंड आपको नज़र आ रहा है, वो जयुपर का ही बैंड है। इस बैंड का नाम है हिंदू जिया बैंड, जो कि पिछले 8 दशक से भी ज्यादा समय से जयपुर में अपनी सेवाएं दे रहा है। जयपुर के इसी बैंड ने आनंद पीरामल की बारात में खूब रंग जमाया और सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। बैंड ने अपने फेसबुक पेज पर अपनी परफॉर्मेंस का लाइव वीडियो भी शेयर किया था।
आइए हम आपको बताते हैं इस बैंड की कुछ खास बातें :
— वर्ष 1936 में जिया लाल थडानी ने हिदू जिया बैंड की नींव रखी थी और उन्हीं के नाम से इसका नाम चलता आ रहा है। आज उनकी ही तीसरी पीढ़ी इस परम्परा का संचालन कर रही है। इस बैंड की खासियत है कि ये नए मैलोडीज़ के जलवे के साथ ही ‘ओल्ड इज़ गोल्ड’ के फॉर्मूले को भी फॉलो करते हैं। इस बैंड के सदस्य ट्रम्पेट, यूफोनियम, सैक्सोफोन, ड्रम जैसे कई इन्स्ट्रूमेंट का उपयोग कर मस्तीभरा माहौल बनाते हैं।
गौरतलब है कि जिया बैंड ने अपने अनोखे अंदाज से कई सेलेब्रिटीज को आकर्षित किया है। बैंड परफॉर्मेंस का अनोखा अंदाज उन्हें देश विदेश में पहचान दिला चुका है। जिया बैंड पहले भी जयपुर की कई रॉयल वेडिंग्स में रंग जमा चुके हैं। फिलहाल इस कम्पनी को जिया लाल थडानी के ग्रैंडसन अविनाश थडानी संचालित कर रहे हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment