दुनियाभर में अलग-अलग क्षेत्रों की कई बड़ी हस्तियां कोरोना वायरस का शिकार हो चुकी है, जिसके कारण उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। खेल जगत भी इससे अछूता नहीं रहा है। कोरोना संक्रमण से पिछले दो हफ्ते में खेलों की दुनिया के 6 बड़े खिलाड़ियों की मौत हो चुकी है। इटली की ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने बताया कि पूर्व धावक दोनातो साबिया की कोरोना से मौत हो गई। बता दें, 56 वर्षीय दोनातो 800 मीटर वर्ग में दो बार ओलिंपिक फाइनलिस्ट रह चुके हैं। कुछ दिन पहले ही उनके पिता की भी कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धावक दोनातो साबिया वर्ष 1984 लॉस एंजेलिस ओलिंपिक में 5वें और साल 1988 के सोल ओलिंपिक में 7वें स्थान पर रहे थे। उन्होंने 800 मीटर इवेंट में वर्ष 1984 की यूरोपियन इंडोर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। आईओसी के मुताबिक, दोनातो साबिया दुनिया के पहले ऐसे ओलिंपिक फाइनलिस्ट हैं, जिनकी कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले इटली के पूर्व धावक साबिया खेल जगत के छठे दिग्गज हैं।
Read More: टोक्यो ओलंपिक का नया शेड्यूल जारी, जानें कब शुरू होंगे ये गेम्स
दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी से गुरुवार सुबह तक 85 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 15 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं, जबकि सवा तीन लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। बता दें, इटली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 39 हजार के पार पहुंच गई है। इनमें मरने वालों का आंकड़ा 17 को पार हो गया है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार से ज्यादा हो गई है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment