ताजा-खबरें

इसरो ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया Cartosat-3, ताकतवर कैमरे दुश्मन की हर हरकत पर रखेंगे नजर

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज 27 नवंबर को सुबह 9.28 पर कार्टोसेट—3 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया। इस महत्वाकांक्षी उपग्रह के लॉन्च के बाद भारत अपनी सरहदों की निगरानी बेहतर तरीके से कर सकेगा। पाकिस्तान में जारी आतंकी गतिविधियों पर नजर रख सकेगा। यह उपग्रह देश की सबसे शक्तिशाली आंख होगी। यदि दुश्मन या आतंकियों ने हिमाकत की तो इसके सहयोग से भारतीय सेना उन्हें घर में घुस कर सबक सीखा सकेगी। साथ ही यह उपग्रह देश को प्राकृतिक आपदाओं में भी सहयोग करेगा।

इसरो ने इसे श्रीहरिकोटा द्वीप स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से छोड़ा। वहीं इसरो बाकी दो सैटेलाइट दिसंबर महीने में लॉन्च किए जाएंगे। इस सैटेलाइट को अंतरिक्ष में 509 किलोमीटर दूर 97.5 डिग्री के झुकाव पर कक्षा में स्थापित किया जाएगा। इसका कैमरा इतना ताकतवर है कि यह देश की सुरक्षा में बहुत उपयोगी साबित होगा। इसकी मदद से दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखी जा सकेगी।

कार्टोसेट—3 के साथ 13 विदेशी सैटेलाइट भी लॉन्च

इस उपग्रह की लॉन्चिंग पीएसएलवी-सी47 (PSLV-C47) रॉकेट से की गई। इसके साथ अमेरिका के 13 कॉमर्शियल नैनो और माइक्रो सैटेलाइट को तीन पीएसएलवी रॉकेटों के जरिए लॉन्च किया गाया। कार्टोसेट—3 थर्ड जनरेशन के अर्थ इमेजिंग सैटेलाइट है।

इस उपग्रह के बाद इसरो दो और सर्विलांस सैटेलाइट को दिसंबर के महीने में लॉन्च करेगा। जिसमें रीसैट-2 बीआर1 (Risat-2BR1) और रीसैट 2 बीआर 2 (Risat-2BR2) को पीएसएलवी सी-48 (PSLV C-48) और पीएसएलवी सी-49 (PSLV C-49) रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इन तीनों सैटेलाइट कार्टोसेट—3, रीसेट—2बीआर1 और रीसैट—2बीआर2 से सरहदों की निगेहबानी करने में भारत की आंख के तौर पर करेगा।

कार्टोसेट—3 में हैं ताकतवर सैटेलाइट कैमरा

इसरो द्वारा लॉन्च कार्टोसैट-3 की सबसे बड़ी ताकत उसके कैमरे हैं। जो अंतरिक्ष से जमीन पर 0.25 मीटर यानी 9.84 इंच की ऊंचाई तक मौजूद वस्तुओं की साफ तस्वीरें ले सकता है। संभवतः अभी तक इतनी सटीकता वाला सैटेलाइट कैमरा किसी देश ने लॉन्च नहीं किया है।

इससे पूर्व इसरो ने 22 मई को रीसेट-2बी और एक अप्रैल को ईएमआईसैट सर्विलॉन्‍स सैटेलाइट लॉन्च किए थे। इनके सहयोग से देश अपने दुश्मन के रडार पर नजर रख सकेगा। वहीं पिछले वर्ष जून महीने में कार्टोसैट-2 का सफल प्रक्षेपण किया गया था, जो एक अर्थ इमेजिंग उपग्रह है। इसमें मल्टी स्पेक्ट्रल कैमरे भी लगे हैं। इसे ‘आई इन द स्काई’ यानी आसमानी आंख भी कह सकते हैं।

Rakesh Singh

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 year ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 year ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

1 year ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

1 year ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

1 year ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

1 year ago