भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने 12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ सात फेरे लिए। उनके इस खास दिन को और भी ज्यादा खुशनुमा बनाने के लिए देश-विदेश से आए कई दिग्गज सेलेब्रिटीज ने शिरकत की। इस दौरान ईशा अंबानी और आनंद पीरामल दोनों ही ऑफ व्हाइट कलर के आउटफिट में नज़र आए, जिसमें दोनों ही काफी जच रहे थे।
ईशा ने अपने इस खास मौके के लिए डिजाइनर अबू जानी और संदीप खौसला का वेडिंग आउटफिट पहना था। इसके साथ ही उन्होंने अपनी ड्रेस को पारम्पारिक लुक देने के लिए एक रेड गुजराती बंधेज की साड़ी भी अपने कंधे पर दुपट्टे की तरह कैरी की थी, जो कि अब हर कहीं चर्चा का विषय बन गई है। खबरों की मानें तो ये साड़ी ईशा की मां नीता अंबानी की है।
बताया जा रहा है कि नीता अंबानी की ये साड़ी 35 साल पुरानी है। वैसे चाहे ये साड़ी कितनी भी पुरानी हो, मगर ये ईशा के लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बना रही थी। अपनी वेडिंग में ईशा ने 16 कली का लहंगा पहना था, जिसकी हर कली पर जरदोजी और मुकेश वर्क किया गया था। लहंगे की हर एक फ्लावर जाली को क्रिस्टल और सीक्वेंस से हाईलाइट किया गया था।
वैसे ईशा ने सिर्फ अपनी मां की साड़ी ही नहीं पहनी बल्कि उनके शादी वाले लुक को कॉपी करने की भी कोशिश की। छोटा सा मांगटीका, नाक में नथनी और लाल बिन्दी के साथ जिस तरह अपनी शादी के दिन नीता तैयार हुई थीं, कुछ वैसी ही लुक ईशा ने भी अपनाया। वहीं अब आज यानी 14 दिसम्बर को मुंबई में ही उनके रॉयल रिसेप्शन का आयोजन किया जा रहा है।
बता दें कि हाल ही में रणवीर की दुल्हनिया बनी दीपिका पादुकोण ने भी अपनी शादी में अपनी मां की दी हुई साड़ी पहनी थी। गौरतलब है कि ईशा की शादी के जश्न में फिल्म इंडस्ट्री से बच्चन परिवार, आलिया भट्ट, गौरी-शाहरुख खान, आमिर खान, रेखा, दीपिका-रणवीर जैसे बॉलीवुड सैलिब्रिटीज़ के अलावा स्पोर्ट्स और बिजनेस के क्षेत्र की भी कई हस्तियां पहुंची थी।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment