इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च को होगी। इस बार लीग का फाइनल मुकाबला 24 मई को मुंबई में खेला जाएगा। इससे पहले ख़बरें थी कि फाइनल मैच अहमदाबाद में हो सकता है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सोमवार को यह फैसला लिया गया। इस बार आईपीएल में दो नए नियम पहली बार लागू होंगे। लीग में कन्कशन और थर्ड अंपायर नोबॉल का रूल लागू होगा।अब मैच में बॉलर के पैर की नोबॉल फील्ड अंपायर की जगह थर्ड अंपायर देखेगा। हाल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई वनडे सीरीज में इसका ट्रायल हो चुका है।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘इंडियन प्रीमियर लीग के मैच के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रात को खेले जाने वाले मुकाबले 8 बजे से ही शुरु होंगे। इस बार सिर्फ पांच दिन दो-दो मैच होंगे।’ इससे पहले आईपीएल में रात के मुकाबले 7.30 बजे से शुरू होने की संभावना जताई जा रही थी। कन्कशन नियम की बात करें तो पिछले साल इंटरनेशनल में सिर पर चोट लगने के बाद दूसरे खिलाड़ी को मौका देने के लिए कन्कशन नियम बनाया गया। 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में यह नियम लागू होगा।
जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई 24 मार्च को शुरु होने वाले आईपीएल से पहले एक चैरिटी ऑल स्टार्स मैच कराने जा रहा है। इसमें इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी खेलते नज़र आएंगे। हालांकि, अभी तक इस मैच का वेन्यू तय नहीं हुआ है। बोर्ड अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि यह मैच भी अहमदाबाद में नहीं होगा, क्योंकि अभी स्टेडियम मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है।
Read More: टेस्ट क्रिकेट में 5 लाख रन बनाने वाला पहला देश बना इंग्लैंड, जानें किस नंबर पर है भारत
सौरव गांगुली ने कहा कि मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नई सिलेक्शन कमेटी ही टीम का चयन करेगी। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एसएसके प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल हाल में पूरा हो गया है। पूर्व क्रिकेटर अजीत आगरकर और वेंकटेश प्रसाद नए चयनकर्ता की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment