IOC announced Australia's Brisbane city to host 2032 Olympic Games.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) वर्ष 2032 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने वाले शहर की घोषणा कर दी है। आईओसी के ऐलान के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया का ब्रिसबेन शहर साल 2032 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा। हालांकि यह पहले से ही उम्मीद की जा रही थी कि इस बार ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर को इन खेलों की मेजबानी मिल सकती है। वहीं, आईओसी द्वारा बुधवार को इसकी औपचारिक घोषणा भी कर दी गई। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर को वोटिंग के बाद 2032 ओलंपिक खेलों का आधिकारिक मेजबान घोषित किया गया। बता दें, यह तीसरा मौका होगा जब ऑस्ट्रेलिया में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले यह देश वर्ष 1956 में मेलबर्न और 2000 में सिडनी में ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर चुका है।
ब्रिसबेन शहर को ओलंपिक खेलों की मेजबानी मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मैरिसन ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘हमारी सरकार को इस बात का गर्व है कि ब्रिसबेन और क्वींसलैंड को खेलों के महाकुंभ ओलंपिक की मेजबानी करने का मौका मिला है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड की सरकार ओलंपिक की मेजबानी करने के लिए तैयार है, हम इनका शानदार और भव्य तरीके से आयोजन करेंगे।’ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैरिसन ने यह भी कहा कि हमें पता है कि इऩ खेलों का आयोजन कैसे किया जाता है।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने जैसे ही ब्रिसबेन को साल 2032 ओलंपिक खेलों के लिए चुने जाने की घोषणा की तो ऑस्ट्रेलिया के लोग फूले नहीं समाए। देश के कई शहरों में लोगों ने आतिशबाजी कर इसे जश्न के रूप में मनाया। जानकारी के लिए बता दें कि टोक्यो ओलंपिक 2020 के बाद साल 2024 में इन खेलों का आयोजन फ्रांस के पेरिस शहर में किया जाएगा। वहीं, वर्ष 2028 में लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा। जबकि ब्रिसबेन नए बिडिंग सिस्टम का पहला विजेता है और उसके पास खेलों की मेजबानी करने के लिए अभी कई साल का वक्त है। मालूम हो, आईओसी कुछ मजबूत और नए देशों को ओलंपिक की मेजबानी करने के लिए चुनती है।
Read Also: टोक्यो ओलंपिक उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे मैरी कॉम और मनप्रीत
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment