Interpol shames Pakistan's Imran Khan government in Ishaq Dar case.
पाकिस्तान में खराब आर्थिक हालात का जिम्मेदार ठहराते हुए आज़ादी मार्च निकालकर प्रधानमंत्री इमरान खान से इस्तीफ़ा मांगा जा रहा है। पहले से ही पाकिस्तान के कट्टरपंथी नेता मौलाना फजलुर रहमान और विपक्ष के निशाने पर इमरान के लिए मुश्किलें खत्म होती नज़र नहीं आ रही है। इमरान खान सरकार को अब इंटरपोल के सामने भी शर्मसार होना पड़ा है। दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने पूर्व वित्त मंत्री इशाक़ डार के ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, लेकिन इंटरपोल ने इसे खारिज कर दिया है।
पाकिस्तान के गृह मंत्री ब्रिगेडियर एजाज अहमद शाह ने पूर्व वित्त मंत्री इशाक़ डार के ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था। इमरान खान सरकार में गृहमंत्री शाह को उम्मीद थी कि ब्रिटेन के लंदन में रह रहे इशाक़ डार को वापस पाकिस्तान लाया जाएगा, लेकिन तमाम दस्तावेजों को देखने के बाद इंटरपोल एजेंसी ने डार के ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस को खारिज कर दिया। इसके साथ ही एजेंसी ने पूर्व वित्त मंत्री डार को क्लीन चीट की चिट्ठी भी दी है। इंटरपोल ने अपने सभी ब्यूरो को यह आदेश भी दिया है कि वो इशाक़ डार से संबंधित सारी फाइलों को हटा दें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री इशाक़ डार वर्ष 2017 से लंदन में रह रहे हैं। उन्होंने पाक पीएम इमरान खान पर आरोप लगाया है उनकी सरकार बदले की भावना से जबरदस्ती उन्हें निशाना बनाने का काम कर रही हैं। डार दो साल पहले सउदी अरब के जेद्दाह शहर गए थे, वहां अचानक बीमार पड़ने के कारण उन्हें लंदन जाना पड़ा। इसके बाद से वे ब्रिटेन में ही रह रहे हैं। इशाक़ डार पर पाकिस्तान में आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में केस चल रहा है।
Read More: तीन साल की उम्र में बैट पकड़ने वाले विराट कोहली की ऐसी है कहानी
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment