पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने करोड़ों यूजर्स के लिए जल्द ही एक नया फीचर लेकर आ रहा है। फेसबुक के स्वामित्व वाली यह कंपनी एक नए फीचर की फिलहाल टेस्टिंग कर रही है। इंस्टाग्राम के इस नए फीचर का अपडेट आने के बाद यूजर्स किसी अन्य यूजर्स को फेवरेट के तौर पर मार्क या सेव कर सकेंगे। आपको बता दें कि एक टेक्नोलॉजी वेबसाइट द वर्ज ने सबसे पहले इंस्टाग्राम के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी साझा की है।
वेबसाइट की जानकारी के अनुसार, इंस्टाग्राम पर किसी को अपना फेवरेट मार्क करने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जिन्हें आप फेवरेट मार्क करेंगे, उनके पोस्ट आपकी फीड में सबसे पहले दिखेंगी। हाल में एलेसेंड्रो पलुज़ि नाम के एक मोबाइल डेवलपर ने सबसे पहले इंस्टाग्राम के इस नए फीचर को देखा और ट्विटर पर शेयर किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, यदि कोई यूजर किसी अन्य यूजर को अपना फेवरेट मार्क करता है तो उसे भी इसकी जानकारी मिल जाएगी, जिसे अन्य यूजर ने अपना फेवरेट मार्क किया है। इस फीचर के आने के बाद फेवरेट मार्क किए हुए यूजर्स सिर्फ अपने पूरे फॉलोअर्स की बजाय सिर्फ फेवरेट के साथ कोई फोटो शेयर कर सकेंगे। इंस्टाग्राम के इस फीचर का दूसरा फायदा यह है कि आप अपनी फीड पर पूरा कंट्रोल रख सकेंगे। इसका मतलब है कि अगर आप सभी लोगों के पोस्ट नहीं देखना चाहते हैं तो आप इसकी सेटिंग फेवरेट कर सकेंगे। इसके बाद आपको सिर्फ उन्हीं लोगों की टाइमलाइन दिखेगी, जिन्हें आपने अपने फेवरेट यूजर में मार्क किया है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम पर यूजर सभी तरह के अकाउंट को फॉलो कर लेते हैं, जिसके बाद उनकी टाइमलाइन पर उस तरह की फीड भी सामने आने लगती है, जिन्हें वो देखना नहीं चाहते हैं। ऐसे में यह नया फीचर उनके लिए बहुत काम का साबित होगा। हालांकि, रिपोर्ट प्रकाशित करने वाली वेबसाइट द वर्ज का कहना है कि अभी तक यह साफ नहीं है कि इंस्टाग्राम अपने इस नए फीचर को इसी नाम से जारी करेगा या फिर इसे नए नाम से पेश किया जाएगा। मालूम हो कि इंस्टाग्राम पिछले चार साल से फेवरेट को लेकर अलग-अलग फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।
Read: इन स्मार्टफोन में 27 सितंबर से एक्सेस नहीं कर पाएंगे जीमेल, यूट्यूब और गूगल अकाउंट
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment