Indian security forces again killed three terrorists in Shopian.
जम्मू-कश्मीर राज्य के शोपियां जिले स्थित तुर्कवागम इलाके में मंगलवार को भारतीय सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। आईजी पुलिस विजय कुमार ने कहा कि शोपियां मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। यह एक सफल अभियान रहा, जिसमें सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में अबतक 94 आतंकवादी मार गिराए हैं। हमारा ध्यान उत्तरी कश्मीर में आतंक के सफाए के साथ शांति बहाली पर होगा।
सोपोर में आतंकवादियों द्वारा अपहृत एक महिला सरपंच के मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस आईजी विजय कुमार ने कहा कि हाल ही में लश्कर में शामिल होने वाले आतंकवादी का नाम सामने आ रहा है। हम उस महिला सरपंच और उनके परिवार को सुरक्षा देंगे। वहीं, 8 जून को अनंतनाग में आतंकवादियों द्वारा मारे गए हिंदू सरपंच अजय पंडिता के मामले में उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाला हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी उमर था, जिसे हाल ही में सुरक्षाबलों ने मार गिराया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
Read More: ईपीएफओ की नई सुविधा के तहत कहीं से भी पीएफ दावों का हो सकेगा निपटारा
आईजी विजय कुमार ने कहा कि हम हर सरपंच को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते हैं, लेकिन जिसको भी खतरा है, वह हमारे पास आए। वहीं, उन्होंने आतंक की राह में जाने वाले लोगों की संख्या में गिरावट की पुष्टि भी की है।
साथ ही आईजी कुमार ने कहा कि हम हमेशा नए भर्ती हुए आतंकवादियों को एनकाउंटर से पहले आत्मसमर्पण करने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे भटके हुए युवाओं के माता-पिता से अनुरोध कर रहे हैं कि वे अपने बच्चों से आतंक की राह छोड़ सामान्य जीवन में लौटने के लिए अपील करें।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment