ये हुआ था

क्रांतिकारी राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी साहित्य में रखते थे गहरी रुचि, कई अखबारों के लिए लिखे लेख

 “मैं मर नहीं रहा हूँ, बल्कि स्वतंत्र भारत में पुनर्जन्म लेने जा रहा हूं”

ये शब्द पढ़कर आपके दिमाग में बेशक किसी क्रांतिकारी के जोशीले अंदाज वाली तस्वीर बन रही होगी। देश को आजादी दिलाने का संघर्ष कई दशकों तक चला, जिसमें कितने ही नौजवानों ने अपने राष्ट्र के खातिर अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी थी। फांसी के फंदे पर चढ़ना तो इनके लिए एक मजाक होकर रह गया था। उन्हें इससे ​ज़रा भी डर नहीं लगता था। हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही स्वतंत्रता सेनानी राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी की। शुरुआत में लिखे शब्द उनके आखिरी शब्द थे। लाहिड़ी अमर क्रांतिकारियों में से एक थे, जो देश के खातिर हंसते-हंसते शहीद हो गए।

अंग्रेजों को हिला देने वाले ‘काकोरी कांड’ में भगत सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल के नाम के साथ ही एक राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी भी थे, जिन्होंने अंग्रेजों की चूलें हिला कर रख दी थी। लाहिड़ी ने काकोरी कांड के बाद गिरफ्तार किए गए 16 स्वतंत्रता सेनानियों के साथ गिरफ्तारी दी थीं। आज 29 जून को भारतीय क्रांतिकारी राजेंद्रनाथ लाहिड़ी की 122वीं जयंती है। इस अवसर पर जानिए लाहिड़ी के प्रेरणादायी जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें…

वाराणसी में मामा के घर रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की

राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी का जन्म 29 जून, 1901 को बंगाल प्रांत के पबना जिला (अब बांग्लादेश) स्थित लाहिड़ी मोहनपुर में हुआ था। उनके पिता का नाम क्षितिज मोहन शर्मा और माता का नाम बसंत कुमारी था। देश की आजादी के संघर्ष करने वाले राजेन्द्रनाथ काफी सालों तक कारावास में रहे थे। वर्ष 1909 में राजेन्द्रनाथ बंगाल से वाराणसी गए और अपने मामा के घर रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की।

राजेन्द्रनाथ को देशभक्ति और निडरता तो परिवार से ही मिली थी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से इतिहास में एम.ए. करते समय उनका रूझान क्रांतिकारी गतिविधियों की तरफ बढ़ गया। इस दौरान ही उनकी मुलाकात बंगाल के क्रांतिकारी नेता शचीन्द्रनाथ सान्याल से हुई और वो क्रांतिकारी गतिविधियों से जुड़ गए। कुछ ही समय में लाहिड़ी देश के और क्रांतिकारियों से भी जुड़ने लगे व ब्रिटिश शासन के खिलाफ अहम योजना बनाने लगे।

हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन से जुड़े

क्रांतिकारी राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी ने अपनी क्रांतिकारी गतिविधियों को कुछ समय बाद क्रांतिकारी संगठन ‘हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ के बैनर तले चलाना शुरू किया और वो इससे जुड़ भी गए। क्रांतिकारी स्वभाव होने के साथ लाहिड़ी साहित्य में गहरी रूचि रखते थे। वो नियमित रूप से कई अखबारों में लेख लिखा करते थे।

‘काकोरी कांड’ को अंजाम देने के बाद राजेन्द्रनाथ को रामप्रसाद बिस्मिल ने बम बनाने और जंग की ट्रेनिंग के लिए कलकत्ता भेजा, जहां वे बम बनाने और चलाने का अभ्यास करने लगे। एक दिन कुछ असावधानी की वजह से बम वहीं फट गया और उसकी आवाज सुनकर अंग्रेजों ने उन्हें और उनके 9 साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

लाहिड़ी को काकोरी कांड में हुई फांसी की सजा

जब अंग्रेजों ने काकोरी कांड के लिए क्रांतिकारियों को पकड़ने के लिए छापे मारने शुरू किए तो एक-एक करके सभी पकड़े गए। उनमें राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी भी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए। उन पर काकोरी कांड के लिए मुकदमा चला, जिसके लिए उन्हें फांसी की सज़ा सुनाई गईं।

यूपी के गोण्डा जिले में प्रशासन मनाता है ‘लाहिड़ी दिवस’

राजेन्द्रनाथ जैसे क्रांतिकारियों के दुनिया से जाने के बाद देश में क्रांति की आग भड़क चुकी थी। जनता गुस्से में जल रही थी। अंग्रेजी सरकार की घबराहट हर दिन बढ़ने लगी। जनता और राजनीतिक दबाव की वजह से राजेन्द्रनाथ को तय समय से दो दिन से पहले ही 17 दिसंबर, 1927 को फांसी पर चढ़ा दिया गया। इस तरह भारत मां का यह वीर सपूत हमेशा के लिए अमर हो गया। चूंकि, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी 17 दिसंबर शहीद हुए, इसलिए उनकी याद में इस दिन को उत्तरप्रदेश के गोण्डा जिले में प्रशासन की ओर से ‘लाहिड़ी दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है।

बंकिम चन्द्र चटर्जी ने अपने मित्र का अंग्रेज़ी में लिखा पत्र बिना पढ़े ही लौटा दिया था वापस, ये थी वजह

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago