देश में जल्द ही सौर ऊर्जा की मदद से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। भारतीय रेलवे सौर ऊर्जा की मदद से ट्रेनों के संचालन की तैयारी करने जा रहा है। रेलवे ने अबतक सौर ऊर्जा की मदद से देश के कई रेलवे स्टेशनों की बिजली की जरूरतों को पूरा किया है। मध्य प्रदेश के इटावा जिले के बीना में रेलवे ने अपनी खाली पड़ी जमीन पर 1.7 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का काम पूरा कर लिया है। रेलवे की इससे 25 केवी की ओवरहेड लाइन से जोड़कर ट्रेन चलाने की योजना है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत में ऐसा पहली बार होगा, जब सौर ऊर्जा की मदद से ट्रेनें चलाई जाएंगी।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड और भारतीय रेलवे की संयुक्त पहल से लगाए गए सौर ऊर्जा संयंत्र के परीक्षण का काम शुरू हो चुका है। अधिकारियों का कहना है कि अगले 15 दिन में यहां बिजली का उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। बता दें, संयंत्र में डीसी धारा को एक फेज वाली एसी धारा में बदलने के लिए विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, इससे सीधे ओवरहेड लाइन की आपूर्ति होगी। अधिकारियों ने कहा कि इस संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता 25 लाख यूनिट होगी।
Read More: कोरोना से वित्त वर्ष 2020 में जीडीपी 4.5 फीसदी रहने का अनुमान: वित्त मंत्रालय
रेलवे अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस सौर ऊर्जा संयंत्र की मदद से 1.37 करोड़ रुपए की बचत होगी। रेलवे इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई में भी अपनी खाली जमीन पर 50 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगा रहा है। इसे भी केंद्र की ट्रांसमिशन यूटिलिटी से जोड़ा जाएगा।
यहां मार्च 2021 तक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। इनके अलावा हरियाणा के दीवाना में दो मेगावाट के सौर ऊर्जा संंयंत्र में उत्पादन इस साल 31 अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि इन सौर ऊर्जा संयंत्रों की मदद से भारतीय रेलवे करोड़ों की बचत कर सकेगा।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment