Indian intelligence agencies advised the central government to stop 52 Chinese mobile apps.
गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर भारत और चीन में जारी विवाद के बीच भारतीय खुफिया एजेंसियों ने केंद्र सरकार से टिकटॉक और जूम समेत चीन से जुड़े 52 मोबाइल ऐप्स को तुरंत ब्लॉक करने या लोगों को इसका इस्तेमाल बंद करने की सलाह देने की सिफारिश की है। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि चीनी ऐप्स सुरक्षा के लिहाज से असुरक्षित हैं और ये बड़े पैमाने पर डेटा भारत के बाहर भेजने का काम कर रहे हैं।
भारतीय खुफिया एजेंसियों ने केंद्र सरकार को एक लिस्ट भेजी है, उसमें शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक और वीडियो कॉफ्रेंसिंग ऐप जूम के अलावा यूसी ब्राउजर, शेयर इट, क्लीन मास्टर और एक्सजेंडर जैसे कई ऐप्स भी शामिल हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एजेंसियों की ओर से दिए गए प्रस्ताव का समर्थन राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) ने भी किया है। एनएससीएस का मानना है कि चीनी ऐप्स भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं। एजेंसियों के इस प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। सभी मोबाइल ऐप्स के मानक और उससे जुड़े जोखिम की जांच की जाएगी। इसके बाद केंद्र सरकार इन ऐप्स को लेकर कोई फैसला ले सकती है।
Read More: Whatsapp में आए ये नए फीचर्स, जानिये कौनसे हुए हैं बदलाव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल अप्रैल में गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन (कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया) के प्रस्ताव पर चीनी ऐप जूम के इस्तेमाल को लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की थी। गौरतलब है कि भारत ऐसा पहला देश नहीं है जिसने सरकार के भीतर जूम ऐप के इस्तेमाल पर पूर्ण रोक लगाई। इससे पहले ताइवान सरकार ने भी सरकारी एजेंसियों को जूम ऐप के इस्तेमाल से रोक दिया था। जर्मनी और अमेरिका भी ऐसा कर चुके हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment