Indian government once again banned 47 Chinese mobile apps.
चीन से वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर चल रहे तनाव के बीच भारत सरकार ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है। मोदी सरकार ने 59 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक करते हुए 47 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। जानकारी के अनुसार, ये सभी 47 एप्स पहले बैन किए गए 59 एप्स के क्लोन और लाइट वर्जन हैं। हालांकि, बैन किए गए इन 47 एप्स के नाम अभी सामने नहीं आए हैं। वहीं, इन चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध को लेकर केंद्र सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया गया है।
भारत सरकार द्वारा इस बार प्रतिबंधित किए गए एप्स में से कुछेक के नाम सामने आए हैं। इनमें टिकटॉक लाइट, हेलो लाइट, शेयरइट लाइट, बिगो लाइव लाइट और वीएफवाई लाइट आदि शामिल हैं। ऐसे में भारत सरकार ने अब तक कुल 106 चाइनीज एप्स को भारत में प्रतिबंधित कर दिया है।
वही, यह भी ख़बर आ रही है कि मोदी सरकार ने 275 चीनी मोबाइल एप्स एक की लिस्ट तैयार कर ली है, जिन पर आने वाले समय में बैन लगाया जा सकता है। इस लिस्ट में पबजी और जिली जैसे बेहद पॉपुलर एप्स भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार इन मोबाइल एप्स की जांच कर पहले यह पता लगाएगी कि कहीं ये प्राइवेसी के नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं।
Read More: एपल के आईफोन की मैन्युफैक्चरर कंपनी फॉक्सकॉन भारत में करेगी निवेश
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार 275 चीनी मोबाइल एप्स की एक लिस्ट तैयार की है और इनकी फिलहाल जांच की जा रही है। इन एप्स की लिस्ट में पबजी गेम, जिली, कैपकट, फेसयू, मेइतू (Meitu), एलबीई टेक, परफेक्ट कॉर्प, सीना कॉर्प, नेटीज गेम्स, अली एक्सप्रेस, रेसो और यूलाइक जैसे एप्स शामिल हैं। बता दें कि इसके अलावा कई चीनी इंटरनेट कंपनियों पर भी भारत में प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment