अमेरिका में बैठे एक भारतीय इंजीनियर पार्थ सारथी ने नायाब हाइटेक तरीके से अपने बेंगलुरु स्थित घर में चोरी की कोशिश नाकाम कर दी। नागवाड़ा इलाके के मान्यता टेक पार्क में हाल में तड़के 03:25 बजे दो लोगों ने छत के रास्ते एक घर में घुसने की कोशिश की। दिलीप और राजकुमार नाम के इन दोनों चोरों को यह नहीं पता था कि घर खाली तो जरूर था लेकिन उस पर कहीं दूर से निगाह रखी जा रही थी।
दोनों ही चोर जैसे ही घर के अंदर दाखिल हुए, अमेरिका में बैठे घर के ओनर पार्थ सारथी का फोन तुरंत बज उठा। दरअसल, उन्होंने अपने घर में मोशन सेंसर और अलार्म सिस्टम लगा रखे हैं, जिससे उन्हें फौरन घर के अंदर हरकत का अलर्ट मिल गया। इस पर पार्थ ने तुरंत ही एक्शन लिया।
अमेरिका में रह रहे सिविल इंजीनियर पार्थ ने घर के सीसीटीवी फुटेज की लाइव फीड देखी तो पाया कि दो लोग घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने तुरंत ही बेंगलुरु स्थित अपने पड़ोसियों को सूचना दी, जिन्होंने फौरन पुलिस को कॉल कर बुला लिया। घर के अंदर घुसे दिलीप ने छत के रास्ते बाहर निकलने की कोशिश में पुलिस को देखा तो लोहे के सरिया से सबको डराते हुए वहां से निकल गया। लोगों ने उसका पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया।
Read More: कौन हैं गुप्ता बंधु जिनके दो बेटों की शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है?
घर में चोरी के दौरान राजकुमार नामक एक चोर घर के अंदर ही रह गया। पार्थ सारथी के पड़ोसी के पास डुप्लीकेट चाबी थी जिससे दरवाजा खोला गया। घर के अंदर कोई नहीं मिलने पर जब पुलिस छत पर पहुंची तो राजकुमार कुर्सी के नीचे छिपा दिखा। पुलिस ने बताया कि राजकुमार नाम का युवक पिछले हफ्ते ही नेपाल से बेंगलुरु आया है। बताया जा रहा है कि दोनों चोर पहली बार किसी घर में चोरी करने घुसे थे। जानकारी के लिए बता दें कि पार्थ सारथी के घर में करीब सात महीने पहले भी चोरी हो चुकी है। उस घटना से सबक लेते हुए उन्होंने अपने बेंगलुरु स्थित इस घर में सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए। इसके बाद ही पार्थ सारथी वापस अमेरिका गए थे।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment