Indian athlete Jhuma Khatun banned for four years for doping.
भारतीय एथलीट झूमा खातून डोपिंग टेस्ट में दोषी पाई गई है। इसके बाद अब मध्यम दूरी की धाविका झूमा पर एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने चार साल का प्रतिबंध लगा दिया है। उन पर प्रतिबंधित स्टेरॉयड के सेवन के आरोप में यह प्रतिबंध लगाया गया। करीब दो साल पुराना डोपिंग का यह मामला राष्ट्रीय डोप टेस्ट लेबोरेटरी यानी एनडीटीएल पकड़ने में नाकाम रही थी। झूमा खातून का डोप नमूना साल 2018 में गुवाहाटी में राष्ट्रीय अंतर राज्य चैंपियनशिप के दौरान लिया गया था। भारतीय एथलीट की एनडीटीएल में की गई जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
एथलीट झूमा खातून ने गुवाहाटी में 1500 और 5000 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी यानी वाडा ने इसके बाद कनाडा के मॉन्ट्रियल में स्थित लैब में नमूने की जांच कराई तो उनका टेस्ट पॉजिटिव आया। अब उनके 29 जून 2018 से 21 नवंबर 2018 के बीच की प्रतियोगिताओं के परिणाम रद्द माने जाएंगे।
भारत के चार अन्य एथलीटों के नमूने भी मांट्रियल में की गई जांच में पॉजिटिव पाए गए, जो एनडीटीएल लैब में निगेटिव आए थे। वाडा ने खातून के नतीजे एआईयू को दिए, जिसने उसे नवंबर 2018 में अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया था। हालांकि, झूमा खातून ने बताया कि उसने अनजाने में इस पदार्थ का सेवन किया था।
Read More: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की इस पूर्व कप्तान ने लिया संन्यास
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एआईयू ने इस महीने की शुरुआत में झूमा खातून को नोटिस जारी करके 4 साल का प्रतिबंध झेलने या 13 अप्रैल से पहले अनुशासनात्मक ट्रिब्यूनल के सामने सुनवाई का अनुरोध करने में से एक विकल्प चुनने को कहा था। झूमा खातून ने चार साल का प्रतिबंध स्वीकार किया।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment