Indian Air Force fighter plane crashes in Nawanshahar district of Punjab.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार तड़के मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 प्रवासी मजदूरों की मौत के बाद एक और हादसा हो गया है। अब पंजाब के नवांशहर में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लैन क्रैश हो गया।नवांशहर जिले के चुहाड़पुर में शुक्रवार दोपहर मिग-29 क्रैश होकर खेत में गिर गया। हालांकि, पायलट ने प्लेन क्रैश होने से पहले अपनी जान बचा ली है। लेकिन पायलट एमके पांडेट की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय वायुसेना के मिग-29 के क्रैश होने की ख़बर सुनकर आस-पास के गांव के बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। आईएएफ को पूरे हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर आ रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब दोपहर 11 बजे आसमान से आग का गोला गिरता दिखाई दिया। लोग खेत की ओर भागे और देखा कि वहां एक विमान गिरा हुआ और उसमें विस्फोट हो रहा है। विस्फोट के कारण खेत में आग भी लग गई। फाइटर प्लैन क्रैश हो जाने के बाद आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन को ख़बर दी गई। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ताज़ा जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने इस घटना की कोर्ट ऑफ़ इंक्वायरी के आदेश भी दे दिए हैं।
महाराष्ट्र: मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 मजदूरों की मौत, पीएम ने किया दुख व्यक्त
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment