India won T20 Series Vs Bangladesh, Deepak Chahar made these records including hat-trick.
भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला नागपुर में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 30 रन से पराजित करते हुए सीरीज 2-1 से जीत ली। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी कर हैट्रिक समेत छह विकेट लिए और नया इतिहास रच दिया।
चाहर ने अपने टी20 इंटरनेशनल कॅरियर की पहली हैट्रिक ली। सबसे ख़ास बात यह है कि दीपक चाहर ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली हैट्रिक लेकर इतिहास बना दिया। बता दें, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह ने पहली हैट्रिक ली, जबकि वनडे में चेतन शर्मा ने हैट्रिक लेकर नया इतिहास रचा था। अब दीपक चाहर भी इस क्लब में शामिल होने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में दीपक चाहर ने कुल 3.2 ओवर बॉलिंग की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 7 रन खर्च कर 6 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। हैट्रिक लगाने वाले चाहर ने अपने कोटे और पारी के आखिरी ओवर की पहली 2 गेंदों पर दो विकेट झटके और इससे पहले पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने विकेट लिया था।
इस तरह उन्होंने टी20 इंटरनेशनल की पहली हैट्रिक पूरी की। दीपक चाहर ने इस मैच में टी20 इंटरनेशनल में कम से कम 6 विकेट लेने का बेस्ट बॉलिंग फिगर बनाया है, जो एक विश्व रिकॉर्ड भी है। चाहर से पहले श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था। उन्होंने जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 8 रन देकर 6 विकेट झटके थे। अब यह विश्व रिकॉर्ड दीपक चाहर के नाम हो गया है।
सीरीज के निर्णायक मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन के दम पर चाहर को ‘मैन ऑफ द मैच’ मिला। इसके अलावा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब भी उनके खाते में आया। उन्होंने टी20 सीरीज के तीन मैचों में सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए। सीरीज के पहले और दूसरे मैच में उनको एक-एक विकेट मिला था। हालांकि, दीपक चाहर ने काफ़ी किफायती गेंदबाजी की थी। बता दें, चाहर आईपीएल में एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स और प्रथम श्रेणी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं।
एडीआर रिपोर्ट: झारखंड में इतने फीसदी विधायकों पर दर्ज है क्रिमिनल केस
दीपक चाहर को सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने का फायदा गेंदबाजी रैंकिंग में हुआ है। चाहर 88 पायदान के सुधार के साथ अब 42वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेली गई टी20 सीरीज से पहले वे टॉप-100 गेंदबाजों की लिस्ट से बाहर थे। सीरीज में चाहर ने तीन मैचों में कुल 8 विकेट हासिल किए। इसका इनाम उनको टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में मिला। उन्होंने सीधा टॉप-50 गेंदबाजों की लिस्ट में जगह बनाई है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment