India will host Women's Football Asia Cup 2022.
साल 2022 में महिला एशिया फुटबॉल कप भारत में होगा। ख़ास बात है कि यह टूर्नामेंट 42 साल बाद देश में होने जा रहा है। इससे पहले वर्ष 1979 में भारत को मेजबान मिली थी, तब भारतीय टीम रनरअप रहीं। यह फैसला एशियन फुटबॉल कॉन्फेडेरेशन (एएफसी) की महिला कमेटी की मीटिंग में लिया गया। महिला कमेटी ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन यानी एआईएफएफ को एक पत्र लिखकर जानकारी दी। आपको जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले फरवरी में महिला कमेटी ने ही भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी देने की सिफारिश भी की थी।
महिला एशिया फुटबॉल कप साल 2022 के आखिर में होगा। इस टूर्नामेंट में एशिया महाद्वीप की कुल 12 टीमें शामिल होंगी। इससे पहले इन टीमों की संख्या 8 हुआ करती थी। आपको बता दें कि मेजबान होने के कारण भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफाई कर चुकी है। एक ख़ास बात यह है कि यह इवेंट वर्ष 2023 में होने वाले फीफा महिला वर्ल्ड कप के लिए आखिरी क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट भी होगा।
Read More: फोर्ब्स-100 हाइएस्ट पेड एथलीट की लिस्ट में फेडरर टॉप पर, जानें कोहली का नंबर
एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि देश में आने वाले वर्षों में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने में इस टूर्नामेंट की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप की तैयारियां भी चल रही हैं। इससे पहले भारत में एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप 2016 और फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप भी हो चुका है। अब अगले साल होने वाले फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप भी भारत की मेजबानी में ही होने वाला है। बता दें कि मेजबान होने के नाते भारतीय टीम ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफाई किया है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment