India vs West Indies first ODI today, know whose record is better?
हाल में टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया। इसके बाद अब वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच आज गुरुवार को गुयाना में खेला जाएगा। विश्व कप 2019 के बाद दोनों टीमें पहली बार वनडे खेलने उतरेगी। गौरतलब है कि भारत विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गया था। वह अंक तालिका में टॉप पर रहा था, जबकि वेस्टइंडीज का प्रदर्शन बहुत की कमजोर रहा। आइए जानते हैं कि भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे में हार-जीत का क्या रिकॉर्ड है..
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पिछले पांच साल में 15 मुकाबले खेले गए। इनमें से 10 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं, जबकि वेस्टइंडीज को 3 में सफलता मिलीं। दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा। एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। पिछले तीन मुकाबलों में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ जीत दर्ज की है। उसे पिछली हार 27 अक्टूबर, 2018 को पुणे में मिली थी। विंडीज में दोनों टीमें वर्ष 2017 के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी। वर्ष 2017 में भारतीय टीम को जीत मिली थी। जबकि विंडीज को अपनी मेजबानी में भारत के ख़िलाफ़ पिछली जीत 2 जुलाई, 2017 को एंटीगुआ में हुए मैच में मिली थीं।
गुयाना नेशनल स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। इस मैदान पर अब तक 21 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। इनमें 13 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली हैं। जबकि रन चेज करने वाली टीम 8 बार ही सफ़ल रहीं। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 127 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। इनमें वेस्टइंडीज को 62 और भारत को 60 मुकाबलों में जीत मिली है। दोनों के बीच 2 मैच टाई रहे। वहीं, 3 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल सका।
क्रिकेट विश्व कप-2019 में इंजरी के कारण बीच टूर्नामेंट में बाहर होने के बाद शिखर धवन पहली बार वनडे मैच खेलने जा रहे हैं। ऐसे में ओपनर केएल राहुल को टीम में शामिल किया जाता है तो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा। भारत के लिए धवन और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास आज के मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
Read More: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में ‘अखंड भारत’ के पोस्टर किसने लगाए?
उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया-वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों में विंडीज के रामनरेश सरवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सरवन ने 17 मैच खेलते हुए 700 रन बनाए थे। वहीं, कोहली ने अब तक खेले 12 मैचों में 55.60 की औसत से 556 रन अपने खाते में दर्ज किए हैं। विंडीज के सरवन के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट कोहली को 144 रनों की दरकार है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment