India Vs Bangladesh first T-20 match will be played in dangerous Air pollution.
भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को दिल्ली में खतरनाक एयर पाल्यूशन के बीच खेला जाएगा। अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार है, लेकिन दिल्ली का खतरनाक स्मॉग और हवा प्रदूषण इस मैच पर भारी पड़ सकते हैं। इसको देखते हुए बांग्लादेश टीम प्रबंधन अब सभी खिलाड़ियों के लिए मास्क की व्यवस्था कर चुका है। अगर मैच के दौरान खिलाड़ियों को इस खतरनाक स्मॉग और एयर पॉल्यूशन से ज्यादा परेशानी होती है तो वे पहले टी-20 में मास्क लगाकर खेलने उतर सकते हैं। फिलहाल बांग्लादेश के कोच और एक खिलाड़ी लिटन दास सांस लेने में परेशानी व आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार की दोपहर स्मॉग की मोटी चादर ऊपर थी, जिसकी वजह से बांग्लादेशी खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान ठीक से दिखाई नहीं दिया। उसका एक खिलाड़ी लिटन दास एयर पॉल्यूशन से जूझता दिखा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के कई इलाकों में इस समय वायु प्रदूषण (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 के स्तर तक पहुंच गया है, जो अभी के मौसम के हिसाब से बेहद खतरनाक है। हाल ही दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखकर ये अटकलें भी लगाई जा रही थी कि शायद मैच को कहीं और स्थानांतरित किया जाए, लेकिन बीसीसीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरव गांगुली साफ कर चुके हैं कि मैच की तैयारियों के लिए काफी चीजें की जाती हैं, इसलिए अंतिम समय में मैच रद्द करना संभव ही नहीं है।
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि दिल्ली में वायु की गुणवत्ता खराब होने के बावजूद बांग्लादेश के ख़िलाफ पहला टी-20 मैच रद्द नहीं किया जा सकता। उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि भविष्य में दिवाली के बाद मैचों के आयोजन के लिए उत्तर भारत के स्थलों पर विचार नहीं किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने के साथ दिवाली पर पटाखे जलाने से हर साल एनसीआर में हवा की गुणवत्ता का स्तर काफ़ी नीचे चला जाता है।
Read More: हॉलीवुड की इस खूबसूरत एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं सऊदी अरब के युवराज
इस मुकाबले से पहले साल 2017 में श्रीलंका की टीम फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम में टेस्ट मैच के दौरान एयर पॉल्यूशन से परेशान हो गई थी। यहां तक कि उसके खिलाड़ियों को मास्क पहनने पड़े थे और कुछ तो बीमार भी पड़ गए थे। इस बारे में बात करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि, ‘मैं जानता हूं कि दिवाली के बाद उत्तर भारत में थोड़ी मुश्किल जरूर होती है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि सबकुछ ठीक रहेगा। मैंने ग्राउंड्समैन से बात की है, उन्होंने कहा है कि एक बार धूप आ जाएगी तो स्मॉग की समस्या नहीं रहेगी।’
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment