आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 12वें संस्करण में आज शनिवार को भारत अपना पांचवां मुकाबला खेलेगा। विश्व कप 2019 का यह 28वां मैच होगा। भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच साउथेम्प्टन के रोज बाॅउल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। दूसरी बार विश्व कप में भाग ले रही अफगानिस्तान की टीम को जहां इस विश्व कप में अपनी पहली जीत का इंतजार है। वहीं, टीम इंडिया ने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारत ने अब तक खेले चार में से 3 मैचों में जीत हासिल की है और उसका एक मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था। पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। रोज बाउल स्टेडियम की पिच भारतीय बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी। इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को इसी मैदान पर हराया था।
क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम और अफगानिस्तान एक दूसरे के सामने खेलने उतरेगी। वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक ऐसे बहुत ही कम ऐसे मौके आए जब दोनों टीमों के बीच मैच या द्विपक्षीय सीरीज खेली गई। दोनों टीमें के बीच अंतिम मुकाबला एशिया कप के दौरान खेला गया था। मौजूदा वक्त की बात करें तो भारतीय टीम अफगानिस्तान के मुकाबले काफी मजबूत नजर आती है। भारत के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ यह मैच एक बेहतरीन मैच प्रैक्टिस से ज्यादा कुछ भी नहीं है। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि एशिया कप के मुकाबले में अफगानिस्तान ने भारत के साथ ड्रॉ कराया था।
भारत और अफगानिस्तान की टीम का अब तक दो बार वनडे क्रिकेट में भिड़ी हैं। दोनों ही मुकाबले एशिया कप में खेले गए। पहली बार दोनों टीमें पांच मार्च, 2014 को मैदान में भिड़ी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान टीम को 8 विकेट से मात दी थी। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अफगान टीम पहले खेलते हुए 45.2 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट हो गई थी। टीम इंडिया को जीत के लिए 160 रन बनाने थे जिसे शिखर धवन और अजिंक्ये रहाणे की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया था।
भारत और अफगानिस्तान दूसरी बार 25 सितंबर, 2018 को एशिया कप में आमने-सामने हुए। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए थे। टीम इंडिया इस मैच में 49.5 ओवर में 252 रन पर ऑल आउट हो गई और इस प्रकार दोनों टीमें के बीच यह दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा।
Read More: एटीएम कार्ड क्लोनिंग हो जाए तो ऐसे वापस पा सकते हैं अपना पूरा पैसा!
कैसा रहेगा आज साउथेम्पटन का मौसम?
इंग्लैंड में हो रहे इस विश्व कप में अब तक खेले गए मैचों में से कुछ मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। कुछ मुकाबलों में बारिश ने रूक रूक कर अपना दखल जारी रखा, जिससे मैच खेलने वाली टीमों को काफी परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को साउथेम्पटन में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। यहां शनिवार को बारिश की संभावना नहीं है, रविवार को यहां बारिश हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड में इस वक़्त बारिश नहीं होती है। लेकिन इस साल यहां रिकाॅर्ड बारिश हो रही है। जबकि पिछले साल जून में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment