India: There has been a huge decline in the active cases of corona, 6563 new cases came in the last 24 hours.
भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में काफी लोगों ने अपनी जान गंवाईं। हालांकि, अब लंबे समय बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती दिख रही है। देश में बीते 24 घंटे में 6,563 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, पिछले एक दिन में 8,077 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। हालांकि, इस दौरान 132 लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो गई। लेकिन राहत की बात ये है कि 572 दिन बाद भारत में एक्टिव केस में भारी गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब एक्टिव केस 82,267 है।
भारत में कोरोना के मामलों की शुरुआत से लेकर अब तक कुल तीन करोड़ 48 लाख 16 हजार 412 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 77 हजार 554 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 3 करोड़ 41 लाख 87 हजार लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। अब यहां कोरोना एक्टिव केस की संख्या एक लाख से कम है। यहां कुल 82 हजार 267 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका देशभर के अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। अगर, भारत में टीकाकरण की बात करें तो अब तक 1 अरब 37 करोड़ 67 लाख 20 हजार 359 खुराकें दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार को 15 लाख 82 हजार लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।
देश में भले ही कोरोना संक्रमण के नये मामले भले ही कम हुए हो, लेकिन इसका नया वैरिएंट ओमिक्रॉन कई देशों के बाद अब भारत में भी तेजी से फैल रहा है। भारत में 150 से ज्यादा मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है। देश के कई राज्यों में इस वैरिएंट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले पाए गए हैं। आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में भी महाराष्ट्र में ही सर्वाधिक संक्रमण के मामले सामने आए थे।
सरकार ने ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जनवरी तक बढ़ाई रोक
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment