India successfully test-fired anti tank guided missile NAG.
भारत रक्षा क्षेत्र में दिन-ब-दिन तेजी से प्रोग्रेस कर रहा है। इस मामले में वह पिछले कुछ वर्षों में कई बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर चुका है। दुश्मन मुल्क चीन और पाकिस्तान के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए भारत अपने मित्र देश इजराइल की तर्ज पर लगातार खुद को सक्षम बनाने की दिशा में काम रहा है। हाल में भारत ने पोखरण फायरिंग रेंज में स्वदेशी एंटी मिसाइल नाग का सफल किया। जानकारी के मुताबिक़, स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का तीन बार सफल परीक्षण किया गया है।
भारत में डिजाइन एवं निर्मित एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग दुश्मन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पसीना छुड़ाने के लिए काफी है। पाकिस्तान के पास इसका कोई जवाब नहीं है। बताया जा रहा है कि इस एंटी मिसाइल के परीक्षण के दौरान दिन और रात के समय में टेस्ट लॉन्च किया गया जो पूरी तरह से सफल रहा। स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग पाकिस्तानी टैंकों को आसानी से अपना टारगेट बनाने में सक्षम है।
भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का रविवार को राजस्थान के पोखरण में सफल परीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि नाग मिसाइल तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल है। इसकी ख़ासियत है कि यह मिसाइल दिन और रात दोनों समय में दुश्मन के टैंकों को नष्ट करने की क्षमता रखती है। यह तय है कि इस मिसाइल से भारतीय सेना को काफी मदद मिलेगी।
Read More: चोर खुद वापस लौटाएगा चोरी किया हुआ मोबाइल फोन, इसकी वजह जान लीजिए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय मिसाइल नाग उन पांच मिसाइलों में से एक है, जिसे वर्ष 1980 के दशक में शुरू किए गए एकीकृत मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत विकसित करने की योजना थी। इसके प्रोजेक्ट के तहत विकसित अन्य मिसाइल अग्नि, पृथ्वी और आकाश हैं। इन तीनों मिसाइलों को सफलतापूर्वक विकसित करने के बाद पहले ही सशस्त्र बलों में शामिल कर लिया गया है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment