Record 57117 cases of corona infection Reported in the india in last 24 hours.
देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 32,695 नए मामले सामने आए। भारत में लगातार सातवें दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 26,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से देश में 606 लोगों की मौत हुई। इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 24,915 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में गुरुवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 9,68,876 हो गए, जिनमें से 3,31,146 लोगों का उपचार चल रहा है और 6,12,815 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोरोना से संक्रमित हुए इन लोगों में कई विदेशी भी शामिल हैं। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि करीब 63.24 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 606 लोगों की मौत हुई है, उनमें से सर्वाधिक 233 की महाराष्ट्र, 86 की कर्नाटक, 68 की तमिलनाडु, 44 की आंध्र प्रदेश, 41 की दिल्ली, 29 की उत्तर प्रदेश, 20 की पश्चिम बंगाल, 11-11 की जम्मू कश्मीर और तेलंगाना, 10 की गुजरात और नौ लोगों की मध्य प्रदेश में मौत हुई है। पंजाब में आठ लोगों ने इससे अपनी जान गंवा दी, जबकि हरियाणा में सात, असम और बिहार में छह-छह, राजस्थान में पांच, ओडिशा और पुडुचेरी में तीन-तीन, झारखंड में दो जबकि चंडीगढ़, केरल, त्रिपुरा और दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
Read More: विश्व शांति के लिए भारत और यूरोपीय संघ की भागीदारी जरूरी: पीएम मोदी
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 15 जुलाई तक कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए 1,27,39,490 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 3,26,826 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। आपको बता दें कि केंद्र सरकार लगातार कोरोना के नमूनों की संख्या बढ़ाने के लिए काम रही है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment