India crossed 100 crore mark in corona vaccination, PM Modi said - victory of collective spirit.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत ने टीकाकरण का इतिहास रच दिया है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 100 करोड़ के पार चला गया है। सबसे ख़ास बात ये है कि महज़ 278 दिन में भारत ने यह आंकड़ा पार कर लिया। सौ करोड़ टीकों में 70,82,81,784 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। जबकि 29,16,28,140 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं, अब वैक्सीनेशन के मामले में भारत सिर्फ चीन से पीछे है। कोरोना टीकाकरण के मामले में चीन अन्य देशों के मुकाबले काफी आगे है।
भारत से नीचे अमेरिका, रूस और ब्रिटेन हैं। आंकड़ों के मुताबिक, चीन में 223 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है। वहां करीब 75 फीसदी लोग फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं। जबकि भारत में 100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगी है और लगभग 30 फीसदी लोग फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार पहुंचने पर कहा कि भारत ने एक नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने टीकाकरण की इस उपलब्धि को भारतीय विज्ञान, उद्यमों और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत करार दिया। पीएम मोदी देश के यह उपलब्धि हासिल करने के मौके पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां अस्पताल के अधिकारियों के साथ बातचीत की। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी उनके साथ मौजूद थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट करके देश को 100 करोड़ कोरोना टीके लगाए जाने की उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने लिखा, ‘बधाई हो भारत! यह दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थ नेतृत्व का प्रतिफल है।’ वहीं, दक्षिण-पूर्व एशिया में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने इस उपलब्धि के लिए देश को बधाई देते हुए कहा कि यह मजबूत राजनीतिक नेतृत्व के बिना संभव नहीं था।
भारत में कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से बात की और उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने में सहयोग के लिए बधाई दी। यहां पीएम मोदी के सामने ही बनारस के दिव्यांग अरुण रॉय को 100 करोड़वां डोज लगाया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक नर्स से पूछा कि क्या टीका लगवाने वाला कोई ऐसा शख्स भी आया, जिसे दर्द हुआ हो या चिल्लाया हो।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधोनाम घेब्रेयसस ने भी देश की इस उपलब्धि पर पीएम मोदी को बधाई दी। भारत के इस ऐतिहासिक क्षण पर डब्ल्यूएचओ महानिदेशक घेब्रेयसस ने कहा है कि भारत में बिना किसी पक्षपात और सबको साथ लेकर चलने से टीकाकरण का विशाल लक्ष्य हासिल हुआ है।
Read Also: भारत आने वाले यात्रियों के लिए नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment