India-China tension: Modi government convened an all party meeting this evening.
भारत और चीन के बीच लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानि एलएसी पर जारी विवाद को देखते हुए मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैठक आज बुधवार को शाम पांच बजे बाद हो सकती है, जिसमें कई प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे। आपको बता दें कि यह बैठक मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा चीन के साथ विवाद पर लोकसभा में दिए गए बयान के बाद हो रही है।
वर्तमान में चल रहे संसद सत्र में मोदी सरकार की ओर से चीन के साथ एलएसी पर जारी विवाद को लेकर रक्षा मंत्री ने बयान दिया, लेकिन विपक्ष की ओर से पूरे विवाद पर विस्तार से चर्चा की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर कांग्रेस ने लोकसभा में विरोध भी जताया, अब केंद्र सरकार की ओर से चर्चा के लिए इस बैठक को बुलाने पर जोर दिया गया है। इससे पहले जब मॉनसून सत्र की शुरुआत हुई और प्रश्नकाल को रद्द किया गया था, तब भी कांग्रेस, टीएमसी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरा।
संसद सत्र के दौरान मंगलवार को लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बयान में कहा था कि लद्दाख में स्थिति गंभीर है और चीन एलएसी की मौजूदा स्थिति को बदलने की कोशिश कर रहा है। राजनाथ ने अप्रैल से अब तक की सभी जानकारी देते हुए कहा कि हम इस विवाद को बातचीत से सुलझाना चाहते हैं, लेकिन अगर परिस्थिति बदली तो भारतीय सेना तैयार है।
Read More: संयुक्त राष्ट्र में चीन को हराकर सीएसडब्ल्यू का सदस्यता बना भारत
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस और सभी विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर है। राहुल जहां हर दिन ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार पर चीन विवाद पर गुमराह करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, बुधवार को भी राहुल गांधी ने सरकार के अलग-अलग बयान दिए जाने का दावा किया। बुधवार को राज्यसभा में गृह मंत्रालय ने एक जवाब में कहा कि पिछले छह महीने में चीन सीमा पर किसी तरह की घुसपैठ नहीं हुई है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment