उछल कूद

भारत पहली बार पिंक बॉल के साथ उतरेगा डे-नाइट टेस्ट में, पढ़िए ये Pink Ball क्या बला है…

आज क्रिकेट की दुनिया में पिंक बॉल की एंट्री होने वाली है। गुरूवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और बांग्लादेश के बीच पांच दिनों का डे—नाइट टेस्ट मैच शुरू होगा। ये टेस्ट मैच दो कारणों से सुर्खियों में बना हुआ है। पहला कारण है कि टीम इंडिया पहली बार डे—नाइट टेस्ट मैच खेलने जा रही है। वहीं दूसरी सबसे बड़ी वजह है पिंक बॉल यानि गुलाबी गेंद। आप सोच रहे होंगे गेंद तो आखिर गेंद हैं। मगर ये कोई आम गेंद नहीं है गुलाबी गेंद को लेकर कई दिनों से बवाल काटा जा रहा है। गुलाबी गेंद के मैदान में उतरने से पहले ही उसको लेकर हर एंगल से चर्चा हो चुकी है और खबरें छप रही हैं। दरअसल अभी तक टेस्ट मैच में लाल गेंद इस्तेमाल होती थी और वन डे मैच में सफेद गेंद। अब हम आपको बताते हैं​ कि आखिर इस पिंक बॉल की जरूरत क्यों पड गई?

2015 में पहली बार गुलाबी गेंद के साथ हुआ था मैच

पिंक बॉल का इतिहास कुछ ऐसा है कि गेंद बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की कंपनी कूकाबूरा ने इसे बनाया है। कई सालों तक पिंक बॉल को लेकर एक्सपेरीमेंट होते रहे। पहली पिंक बॉल करीब 10 साल पहले ही बन गई थी। मगर इसकी टेस्टिंग में 5 से 6 साल और लग गए। बताया जाता है कि 2015 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट में गुलाबी गेंद का पहली बार इस्तेमाल हुआ।

क्यों लाल को छोड़ चुना गया गुलाबी रंग?

क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में इस्तेमाल होने वाली गेंद के रंगों में भी लॉजिक है। टेस्ट क्रिकेट सफेद जर्सी में खेला जाता है, तो इसलिए उसमें लाल रंग की गेंद का इस्तेमाल होता है, ताकि गेंद आसानी से नजर आए। उसी तरह वन-डे रंगीन कपड़ों में होता है, ऐसे में उसमें सफेद गेंद इस्तेमाल होती है। अब डे-नाइट टेस्ट में गुलाबी रंग की बॉल क्यों चाहिए, आप ये जरूर सोच रहे होंगे। बॉल बनाने वाली कंपनी के एक्सपट्र्स की माने तो पिंक कलर की गेंद सबसे ज्यादा कैमरा फ्रेंडली है। दरअसल मैच कवर कर रहे कैमरामैन ने अपनी परेशानी जाहिर करते हुए कहा था कि ऑरेंज कलर को कैमरा के लिए कैप्चर कर पाना काफी मुश्किल होता है, यह गेंद दिखाई नहीं देती। इसके बाद सबकी सहमति से पिंक कलर को चुना गया।


वन डे—नाइट मैच में इस्तेमाल होती है सफेद गेंद

अब आप सोच रहे होंगे कि जब वन डे—नाइट मैच में सफेद बॉल यूज होती है तो टेस्ट डे—नाइट में क्यों नहीं? एक वन डे मैच में दो सफेद बॉल इस्तेमाल होती है। सफेद बॉल का रंग जल्दी खराब हो जाता है। सफेद गेंद का रंग कुछ ओवर्स बाद भूरा पड़ने लगता है। वहीं टेस्ट मैच बहुत लंबा होता है। अगर ज्यादा ओवर तक सफेद बॉल को फेंका जाए तो ये बिल्कुल पिच जैसी भूरी हो जाती है। वहीं टेस्ट मैच में 80 ओवर बाद ही गेंद बदली जाती है।

आपको बता दें कि लाल रंग की बॉल को डाई किया जाता है, जबकि सफेद और गुलाबी रंग की बॉल पर पेंट किया जाता है। पिंक बॉल पर एक खास तरह के कैमिकल (लाख या lacquer) से कोटिंग की जाती है, ताकि रंग लंबे समय तक बना रहे।

sweta pachori

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

10 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

10 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

10 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

10 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

11 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

11 months ago