भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले दिन-ब-दिन तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 16,922 नए मामले सामने आए हैं और 418 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,73,105 हो गई है। इनमें से 1,86,514 केस फिलहाल सक्रिय हैं, जबकि 2,71,697 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या अपने घर लौट चुके हैं। वहीं, अब तक भारत में इस वायरस से 14,894 लोगों की जान जा चुकी है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर ने बताया है कि देशभर में 24 जून तक 75,60,782 नमूनों का परीक्षण किया गया। पिछले 24 घंटे में 2,07,871 नमूनों का परीक्षण किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 16,085 हो गई है। इनमें से अभी 3,064 सक्रिय मामले हैं, जबकि 12,646 रोगी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 375 लोगों की मौत हुई है। वहीं, आज गुरुवार को सुबह राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए हैं।
पतंजलि को नियम के अनुसार कोरोना दवा को पहले जांच के लिए देना होगा: आयुष मंत्री नाइक
जानकारी के अनुसार, दिल्ली ने कोरोना संक्रमण के मामले में मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है। बुधवार को दिल्ली सरकार ने राजधानी में मरीजों की संख्या 70 हजार से अधिक होने की पुष्टि की है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 69,528 होने की जानकारी दी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक 70,390 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, उनमें से 41,437 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि यहां कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या 2365 बताई जा रही है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment