उछल कूद

Ind vs Pak U19: सेमीफाइनल में भारत-पाक के बीच भिड़ंत कल, ऐसे रहा अब तक का सफर

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी अंडर 19 विश्व क्रिकेट कप के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच एक बार फिर भिडंत होगी। विश्व कप का यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का होगा। जो भी टीम मुकाबला जीतेगी वह अंडर 19 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में खेलेगी। आपको बता दें भारतीय अंडर 19 टीम ने अपने ग्रुप मुकाबलों में अब तक श्रीलंका, जापान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हरा चुकी है।

वैसे भी क्रिकेट का कोई भी मुकाबला हो भारत और पाकिस्तान की टीमों में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है। मंगलवार को अंडर 19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। अंडर 19 विश्व कप के इतिहास में वैसे तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 9 बार मुकाबला हो चुका है, जिसमें से 5 मौकों पर पाकिस्तान ने जीत हासिल की है, वहीं भारत के खाते में 4 बार जीत।

ऐसे रहा अंडर 19 विश्व कप में भारत पाक का मुकाबला

क्रिकेट के अंडर 19 विश्व कप में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 1988 से लेकर 2018 तक कुल 9 बार भिड़ंत हुई है। जीत की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों में बड़ा अंतर नहीं है। लेकिन पाकिस्तान की टीम 5 मुकाबले जीत कर भारत पर एक जीत की बढ़त बनाए हुए हैं।

पिछले अंडर 19 विश्व कप में भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में पाक से हुआ था। जिसमें टीम इंडिया ने पाक को 203 रनों से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। वहीं वर्ष 2014 में भी दोनों टीमों की बीच भिड़ंत हुई उसमें भी भारत ने ही जीत दर्ज की। लीग मैच में सरफराज खान के अर्धशतक के दम पर भारत ने 40 रन से जीत हासिल की थी।

वर्ष 2012 में खेले गए एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाक को क्वार्टर फाइनल में हराकर विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखाया था। वर्ष 2010 में खेले गए क्वार्टफाइनल में भरतीय टीम को पाकिस्तान ने 2 विकेट की रोमांचक जीत हासिल कर टूर्नामेंट से बाहर किया था।

2006 की खिताबी भिड़ंत में भारत को हराया

वर्ष 2006 में हुए अंडर 19 विश्व कप के फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान में खिताबी भिड़ंत हुई जिसमें सरफराज अहमद की कप्तानी में पाक ने भारतीय टीम को 38 रनों से हराते हुए, खिताब पर कब्जा जमाया था।

वर्ष 2004 में सेमीफाइनल में दोनों टीमें आमने सामने थी यहां भी पाकिस्तान को जीत मिली थी। पाक टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई थी। वर्ष 2002 में पाकिस्तान ने भारत को ग्रुप मैचों में 2 विकेट से हराया था, जबकि 1998 में दोनों टीमों के बीच सुपर 8 में हुई भिड़ंत में भारत 5 विकेट से जीता था। अंडर 19 विश्व कप के पहले आयोजन साल 1988 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले में पाक टीम को 68 रन से जीत मिली थी।

संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, सुशांत मिश्रा, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह और कार्तिक त्यागी।

पाकिस्तान टीम

हैदर अली, मोहम्मद हुरैरा, फहाद मुनीर, रोहेल नजीर (कप्तान और विकेटकीपर), कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर खान, आमिर अली और ताहिर हुसैन।

Rakesh Singh

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago