भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से रिकवर हुए मामलों में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। लेकिन पिछले 24 घंटे में इस वायरस से मरने वालों की संख्या ने हैरान किया है। दरसअल, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आए हैं और 2,003 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,54,065 हो गई है, जिनमें से 1,55,227 सक्रिय मामले हैं। देश में कोरोना से 1,86,935 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। भारत में कोरोना संक्रमण से अबतक 11,903 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 275 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5,555 हो गई है, जिसमें से 2,559 सक्रिय मामले हैं। राज्य में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 90 है। वहीं, राजस्थान में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 13,338 हो गई है, जिसमें फिलहाल 2904 मामले सक्रिय हैं। राज्य स्वास्थ्य विभागों ने यह जानकारी दी है।
Read More: नेपाल को सीमा विवाद के बावजूद पशुपतिनाथ मंदिर के लिए 2.33 करोड़ रुपए देगा भारत
आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर बैठक कर रहे हैं। बैठक में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, बिहार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री शामिल हैं। सबसे पहले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे बोलेंगे। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक में शामिल होने से मना कर दिया है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment