इंग्लैण्ड में चल रहे 12वें क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश ने रविवार को दुनिया की तीसरी रैंकिंग पर काबिज टीम दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हरा कर सबसे चौका दिया है। यह इस विश्व कप का पहला बड़ा उलटफेर है, जो दुनिया की दिग्गज टीमों को एक बार तो सोचने के लिए मजबूर कर देगी। ऐसा नहीं है बांग्लादेश टीम ने क्रिकेट विश्व कप में यह उलटफेर पहली बार किया है, बल्कि वह ऐसे कई विश्व कपों में कर चुकी है। क्रिकेट के दिग्गजों ने ही नहीं प्रशंसकों ने भी बांग्लादेश की इस जीत को मौजूदा विश्व कप का पहला बड़ा उलटफेर कहा है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ वर्षों से खेल के हर क्षेत्र में सुधार किया है जो उसे ऐसे उलटफेर करने की ताकत देती है।
तो आइए जानते हैं, वे कौनसी टीमें है जिन्हें बांग्लादेश की टीम ने विश्व कप में हरा कर सबको चौका दिया था।
दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप में हराया दूसरी बार
एशियाई क्रिकेट टीम बांग्लादेश ने 2 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 8 विकेट खोकर 309 रन ही बना सकी और मुकाबला 21 रन से हार गई।
इससे पूर्व बांग्लादेश ने वर्ष 2007 में वेस्टइंडीज में हुए विश्व कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका को हराया था। यही नहीं बांग्लोदश पहली ऐसी एशियाई टीम बन गई है, जिसने दक्षिण अफ्रीका को दो बार विश्व कप में हराया।
1999 के विश्व कप में पाकिस्तान को चटाई धूल
वर्ष 1999 के विश्व कप की मेजबानी इंग्लैण्ड ने की थी। यह बांग्लादेश का पहला क्रिकेट विश्व कप था। जब बांग्लादेश का मुकाबला पाकिस्तान की टीम से हुआ तो कमजोर दिख रही बांग्लादेश की टीम ने उसे हरा कर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी। उस समय पाकिस्तान टीम के कप्तान वसीम अकरम थे। हालांकि, पाकिस्तान की टीम इस विश्व कप के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।
विश्व कप 2007 में भारत को हरा चुकी है बांग्लादेश
वेस्टइंडीज में हुए वर्ष 2007 के विश्व कप में ग्रुप मैचों के दौरान बांग्लादेश ने विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम को हरा कर पहले ही चरण में बाहर किया। इस विश्व कप में भारत का बल्लेबाजी क्रम बहुत मजबूत था। इस विश्व कप में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सहवाग, युवराज, एमएस धोनी जैसे दिग्गज थे। इसके बावजूद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा और पहले ही राउंड में बाहर होना पड़ा।
इंग्लैंड को लगातार दो बार हरा चुका है बांग्लादेश
बांग्लादेश से मेजबान इंग्लैण्ड को भी विश्व कप में दो बार हार का सामना करना पड़ा है। वर्ष 2011 का विश्व कप भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में हुआ था। इस दौरान बांग्लादेश का मुकाबला इंग्लैण्ड से हुआ जिसमें इंग्लैण्ड को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
वर्ष 2015 में हुए विश्व कप में उसने इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। इस प्रकार बांग्लादेश ने लगातार दूसरे विश्व कप में इंग्लैंड को शिकस्त दी थी, जो इस बात का सबूत था कि उसकी जीत तुक्का नहीं थी।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment