Improvement in health of former PM Manmohan Singh, Leave from AIIMS.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दो दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उनकी मंगलवार को चिकित्सीय जांच की गई और इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने का निर्णय लिया। बता दें कि सीने में अचानक दर्द की शिकायत के बाद 87 वर्षीय पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था।
इससे पहले जानकारी आई थी कि पूर्व प्रधानमंत्री सिंह की सेहत सोमवार को बेहतर हुई और दिन के समय में उन्हें बुखार नहीं आया। एम्स के डाक्टरों ने डॉ. सिंह की कई तरह की जांच की थी। ऐसा भी कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए पूर्व पीएम का नमूना लिया गया था, हालांकि उनकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को पहले एम्स के कार्डियो-थोरेसिक यूनिट सघन चिकित्सा कक्षा कक्ष (आईसीयू) में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था। बाद में उन्हें एम्स के ‘कार्डियो-न्यूरो टावर’ के प्राइवेट वार्ड में भेजा गया। इससे पहले एम्स सूत्रों ने बताया था कि एक नई दवा लेने के बाद रिएक्शन (फैब्राइल रिएक्शन) होने के कारण उन्हें भर्ती कराया गया था, ताकि वह चिकित्सकों की निगरानी में रह सकें और उनकी सभी जरूरी जांच की जा सकें।
गौरतलब है कि डॉ. मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य भी हैं। वह साल 2004 से 2014 तक दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। वर्ष 2009 में उनकी एम्स में ही कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी। सिंह के अस्पताल में भर्ती होने की ख़बर सामने आते ही कई नेताओं ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई और जल्द ठीक होने व अच्छे स्वस्थ की कामना की।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment