क्रिकेट मैच में अपने चहेते खिलाड़ी के द्वारा ताबड़तोड़ रन बनाना हर दर्शक को अच्छा लगता है। पर यही खिलाड़ी किसी अन्य देश के चहेते खिलाड़ी को किसी तरह मात दे तो दिल को ठेस पहुंचाने वाला होता है। हाल में पाकिस्तान के एक बल्लेबाज इमाम उल हक द्वारा एकदिवसीय मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली को रनों के औसत में पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में विराट कोहली के चाहने वालों के लिए यह थोड़ी निराशा वाली बात हो गई।
विराट कोहली दुनिया के सबसे अधिक औसत से रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज थे, किंतु पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक इस मामले में उनसे आगे निकल गये हैं और उन्हें तीसरे स्थान पर धकेल दिया है।
इमाम उल हक ने यह कारनामा इंग्लैंड व पाकिस्तान के बीच खेली जा रही पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में किया। हालांकि पाकिस्तान पिछले दो मैच हार चुकी है और सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है, लेकिन अब तक खेले गए दोनों मैचों में (पहला मैच बारिश की वजह से नहीं खेला गया था) रनों की खूब बारिश हुई।
रनों का बनना पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर है क्योंकि 30 मई से 12वें विश्वकप का आयोजन इंग्लैण्ड में होने जा रहा है जोकि पाकिस्तान के लिए सकारात्मक परिणाम का संकेत है। इन मैचों में उसके ओपनर का अपनी फॉर्म लौटना टीम के लिए अच्छा संकेत है।
दूसरे वनडे मैच में जहां फखर जमां ने 138 रन की शतकीय पारी खेली, वहीं तीसरे मैच में टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक ने शानदार 151 रन की पारी खेलकर जता दिया कि वे किसी से कम नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में इमाम ने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी खेल दी। इमाम का ये इंग्लैंड के खिलाफ पहला शतक रहा।
रन बनाने के औसत में विराट कोहली को पीछे छोड़ा
इमाम उल हक ने इस पारी से एकदिवसीय कॅरियर में एक नया मुकाम हासिल कर किया है। उन्होंने दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को औसत रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया। अब तक विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट कॅरियर में 227 मैचों की 221 पारियों में कुल 10843 रन बनाए हैं और उनका औसत 59.57 का रहा है। विराट ने एकदिवसीय मैचों में अब तक कुल 41 शतक और 49 अर्धशतक लगाए हैं।
जबकि इमाम उल हक का करियर अभी ज्यादा लंबा नहीं है, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से खूब प्रभावित किया है। इमाम ने अब तक कुल 27 मैचों की 27 पारियों में 60.04 की औसत से 1381 रन बनाए हैं। इस दौरान इमाम ने एकदिवसीय मैचों में अब तक कुल छह शतक और पांच अर्धशतकीय पारी खेली है। इमाम जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे तो यही लग रहा है कि भविष्य में वो एक महान बल्लेबाज बनने की तरफ अग्रसर हैं। अपने करियर के शुरुआत में ही इस तरह से बल्लेबाजी करके विराट को पीछे छोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है।
इन बल्लेबाजों का रहा सर्वाधिक रनों का औसत
एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में सबसे बेहतरीन औसत से रन बनाने के मामले में दुनिया के तीन बल्लेबाजों में प्रतिस्पर्धा चल रही है। इस मामले में पहले स्थान पर नीदरलैंड के बल्लेबाज रेयान टेन दुसाचे है। रेयान ने अब तक अपने एकदिवसीय कॅरियर में खेले 33 मैचों में 67.00 की औसत से 1541 रन बनाए हैं।
उनके बाद अब रनों के औसत में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक आ गए हैं, वहीं भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
इन दोनों बल्लेबाजों के बीच मुकाबला दिलचस्प हो चुका है अब देखना है कि इस रेस में कौन आगे निकलता है। विश्व कप के दौरान विराट व इमाम के बीच एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ जरूर लगेगी।
इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड है—
-रेयान टेन दुसाचे – 67.00
-इमाम उल हक – 60.04
-विराट कोहली – 59.58
-माइकल बेवेन – 53.58
-एबी डिविलियर्स – 53.50
-फखर जमान – 52.83
-जॉनेथन ट्रॉट – 51.25
-महेंद्र सिंह धौनी – 50.72
-जो रूट – 50.36
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment